Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर से एग्जाम देने गई थी दिल्ली, हरियाणा में झुलसी मिली MBBS डॉक्टर भावना यादव; इलाज के दौरान तोड़ा दम

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 10:19 AM (IST)

    हरियाणा (Haryana News) के हिसार में एक 25 वर्षीय मेडिकल ग्रेजुएट भावना यादव की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। दिल्ली में स्नातकोत्तर चिकित्सा अध्ययन की तैयारी कर रही भावना को गंभीर रूप से झुलसा हुआ पाया गया। उसकी मां ने जयपुर में जीरो एफआईआर दर्ज कराई है। भावना ने फिलीपींस से MBBS किया था और विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    25 वर्षीय मृतक डॉक्टर भावना यादव की फाइल फोटो। सोर्स- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, हिसार। Haryana News: राजस्थान की 25 वर्षीय मेडिकल ग्रेजुएट भावना यादव, जो दिल्ली में स्नातकोत्तर चिकित्सा अध्ययन की तैयारी कर रही थी, हिसार में रहने के दौरान गंभीर रूप से झुलस गई। उसकी मां को सूचना मिलने के बाद, वह अपनी बेटी को जयपुर ले गई, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान युवा डॉक्टर की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसकी मौत के आस-पास की परिस्थितियां अस्पष्ट हैं क्योंकि यह स्पष्ट नहीं है कि अपनी साप्ताहिक परीक्षा के लिए दिल्ली गई छात्रा हिसार कैसे पहुंच गई। उसकी मां गायत्री यादव ने जयपुर में एक जीरो एफआईआर दर्ज कराई है। इसे आगे की जांच के लिए हिसार सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन भेज दिया गया है।

    भावना ने फिलीपींस से की थी MBBS की पढ़ाई

    भावना यादव ने 2023 में फिलीपींस से अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी की। वह विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा की तैयारी कर रही थी, जो भारत में एक मेडिकल लाइसेंसिंग परीक्षा है, जो भारतीय नागरिकों और OCI (ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया) कार्डधारकों के लिए अनिवार्य है, जिन्होंने विदेश में अपनी MBBS की डिग्री प्राप्त की है।

    यह भी पढ़ें- UP News: बलिया जिला चिकित्सालय के डॉक्टर की कार दुर्घटना में मौत, डिवाइडर से टकराकर नहर में गिरी गाड़ी

    मां की शिकायत के अनुसार, 25 वर्षीय भावना ऑनलाइन कक्षाओं में भाग ले रही थी और टेस्ट के लिए साप्ताहिक रूप से दिल्ली जा रही थी। 21 अप्रैल को वह एक परीक्षा के लिए दिल्ली में थी। दिल्ली में भावना अपनी बहन के साथ रहती थी, जो सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है।

    मां ने पेट पर धारदार हथियार के घाव होने का किया दावा

    21 और 22 अप्रैल को भावना अपनी बहन के साथ रही और अपनी परीक्षा दी। 23 अप्रैल को भावना ने अपनी मां को फोन करके कहा कि वह 24 की सुबह तक वापस आ जाएगी, लेकिन वह कभी नहीं लौटी। 24 अप्रैल को उमेश यादव नाम के एक व्यक्ति ने मेडिकल ग्रेजुएट की मां को फोन करके बताया कि भावना को जलने के घाव हैं और उसे हरियाणा के हिसार जिले के सोनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    इसके तुरंत बाद मां हिसार पहुंच गई। अस्पताल में यह स्पष्ट नहीं था कि भावना कहां मिली या उसकी यह हालत किन परिस्थितियों में हुई। उसकी चोटों की गंभीरता के कारण 25 वर्षीय को बाद में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां 24 अप्रैल की रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मां ने दावा किया है कि उसकी बेटी के पेट पर धारदार हथियार के घाव के निशान थे। भावना की मां ने आगे दावा किया कि उसका लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान गायब हैं।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: क्लीनिक में हाथापाई के दौरान चली गोली, डॉक्टर की मौत; भाग रहे चोर को वाहन ने कुचला