UP News: बलिया जिला चिकित्सालय के डॉक्टर की कार दुर्घटना में मौत, डिवाइडर से टकराकर नहर में गिरी गाड़ी
Road Accident in Ballia बलिया जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एके स्वर्णकार की शनिवार देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। लखनऊ से बलिया लौटते समय यह हादसा बलिया-रसड़ा मार्ग स्थित देवस्थली स्कूल के पास हुआ। जहां डिवाइडर से टकरा कर उनकी कार नहर में पलट गई। इस दुखद घटना के बारे में अधिक जानकारी के लिए जागरण से जुड़े रहें।
जागरण संवाददाता, बलिया। Ballia Road Accident: उत्तर प्रदेश के बलिया जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एके स्वर्णकार की शनिवार देर रात लगभग ढाई बजे सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। लखनऊ से बलिया लौटते समय यह हादसा बलिया-रसड़ा मार्ग स्थित देवस्थली स्कूल के पास हुआ। जहां डिवाइडर से टकरा कर उनकी कार नहर में पलट गई।
कार में उनके मित्र अजीत राय भी थे और वह गंभीर रूप से से घायल हुए हैं। उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। झांसी जनपद के रहने वाले डॉ. एके स्वर्णकार एमडी की पढ़ाई के लिए एजुकेशन लीव पर थे।
इसे भी पढ़ें- Gorakhpur Weather Update: गोरखपुर में धूप से दिन का पारा चढ़ा, पछुआ से रात का गिरा
सड़क हादसे में डॉक्टर की मौत। जागरण
कार डॉ. स्वर्णकार चला रहे थे और झपकी आने के कारण हादसा हुआ। नहर में पानी होने के कारण डॉ. स्वर्णकार की डूबने से मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें- सचिवालय पास लगी कार ने ऑटो में मारी टक्कर, महिला की मौत; बीयर की केन फेंककर भागा चालक
सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने तोड़ा दम
रसड़ा-बलिया मार्ग के रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार को पिकअप के धक्के से गंभीर रूप से घायल बाइक सवार राज निवासी कोटवारी ने घटना के दिन रात में बीएचयू में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत से स्वजन में कोहराम मच गया। राज बाइक से रसड़ा से घर जा रहा था कि सामने से आ रही पिकअप उसे टक्कर मारते हुए भाग निकली।
टेंपो पलटने से दो यात्री गंभीर
रसड़ा-बलिया मार्ग के माधोपुर स्थित चीनी मिल के समीप शनिवार को दिन में टेंपो पलटने से सवार दो यात्री हरेराम निवासी डुमरी तथा रामाकांत निवासी मोतिरा गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई। टेंपो यात्रियों को लेकर रसड़ा आ रहा था, तभी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। गंभीर रूप से घायल दोनों यात्रियों को रसड़ा अस्पताल से रेफर कर दिया गया।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।