Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Haryana: यात्रियों की राह आसान करेगा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड, जानिए आमजन को क्या होंगे इसके फायदे!

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 06:30 AM (IST)

    Haryana रोडवेज विभाग की ओर से हिसार जिले के लिए 90 नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड भेजे गए हैं जिनमें से 20 कार्ड हांसी सब डिपो पर भेजे गए हैं। ये कार्ड बिल ...और पढ़ें

    बस स्टैंड कार्यालय में यात्री को नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड देते हुए रोडवेज के अधिकारी।

    प्रदीप दूहन, हांसी (हिसार)। अब प्रदेश के लोग हरियाणा रोडवेज के कार्ड से मेट्रो का भी सफर कर सकेंगे। यात्रा के लिए उन्हें न तो रोडवेज के काउंटर पर खड़ा होना पड़ेगा और न ही मेट्रो की टिकट की लिए लाइन में लगने की जरूरत है। केवल एक कार्ड से रोडवेज, मेट्रो के सफर के अलावा पार्किंग, शापिंग, टोल पर भुगतान कर सकेंगे। बुधवार को हिसार जिले में भी इसकी शुरुआत कर दी है। रोडवेज विभाग की ओर से हिसार जिले के लिए 90 नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड भेजे गए हैं, जिनमें से 20 कार्ड हांसी सब डिपो पर भेजे गए हैं। ये कार्ड बिल्कुल फ्री में उपलब्ध कराए जाएंगे। दिल्ली की तर्ज पर अब हरियाणा रोडवेज के कार्ड से मेट्रो में भी सफर कर सकेंगे। विभाग की ओर से इसके लिए नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड को जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं हिसार जिले में सबसे पहला कार्ड हांसी डिपो पर भी एक्टिवेट किया है। कार्ड के लिए हरियाणा रोडवेज की साइट पर आनलाइन सा फिर रोडवेज कार्यालय में अप्लाई करना होगा। इसके लिए किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा। कार्ड को केवल रोडवेज कार्यालय में ही एक्टिवेट किया जा सकता है। कार्ड अप्लाई करने से पहले एक फार्म को भरना होगा। साथ ही वह नंबर देना होगा जो आधार से लिंक है। आधार नंबर डालने के बाद ओटीपी से इसे अप्लाई किया जा सकता है।

    कार्ड से भी कर सकेंगे खरीदारी 

    कार्ड धारक छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी शापिंग के लिए इसका प्रयोग कर सकेंगे। इतना जरूर है कि शापिंग के अनुसार कार्ड में पैसे होने चाहिए। धारक को अन्य क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कार्ड धारक को यात्रा के लिए दो हजार रुपये व शापिंग के लिए धारक कितने का भी रिचार्ज कर सकता है।

    दो हजार का करवाना होगा रिचार्ज

    नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड में किराए के लिए करीब 2000 का रिचार्ज किया होना चाहिए। इसके बाद हरियाणा रोडवेज में सफर के समय केवल कंडक्टर के पास ईटीएम मशीन को कार्ड दिखाने पर किराए के पैसे अपने आप कट जाएंगे। यह कार्ड मेट्रो रेल में भी मान्य होगा। जहां कार्ड दिखाने पर यात्री का किराया अपने आप कट जाएगा।

    यात्रा के दौरान मिलेगी छूट 

    नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड से फिलहाल यात्रा के दौरान कार्ड से छूट नहीं मिलेगी। आने वाले कुछ समय बाद बस में टिकट पर पांच प्रतिशत की छूट मिल सकेगी। बुजुर्गों को हरियाणा रोडवेज में पहले ही किराए में 50 प्रतिशत की छूट है। उनके लिए विभाग ने पहले ही सीनियर सिटीजन वाला कार्ड दिखाना होगा। जिसके बाद उन्हें भी नेशनल कामन मोबिलिटी कार्ड मुहैया करवाया जाएगा। उसके बाद उन्हें किराए में और भी छूट मिलने की उम्मीद है। विद्यार्थियों को भी यात्रा के दौरान कार्ड का प्रयोग करने पर छूट मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- Charki Dadri: कोरोना के नए वेरिएंट JN-1 को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, युद्ध स्तर पर शुरू की तैयारियां

    यह भी पढ़ें- Fatehabad News: संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारे को जांच के लिए मधुबन भेजेगी पुलिस, शरारत के एंगल पर होगी जांच