Charki Dadri: कोरोना के नए वेरिएंट JN-1 को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, युद्ध स्तर पर शुरू की तैयारियां
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट जेएन-वन ने दस्तक दे दी है और इस कारण एक बार फिर लोग सकते में आ गए हैं। बाहर देश में नए वेरिएंट के मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर आ गया है। इसके चलते सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुरूप मास्क ऑक्सीजन सिलेंडर दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं के साथ विभाग पूरी तरह तैयार है।
सौरभ जायसवाल, चरखी दादरी। कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वेरिएंट जेएन-वन (JN 1) ने एक बार फिर लोगों को सकते में डाल दिया है। बाहर देश में नए वेरिएंट के मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) भी अलर्ट पर आ गया है।
सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुरूप मास्क, आक्सीजन सिलेंडर, दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं के साथ स्वास्थ्य विभाग को तैयार रहने के निर्देश दिए जा चुके हैं। दादरी जिले के नागरिक अस्पताल में कोरोना के नए वेरिएंट की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारी युद्धस्तर पर शुरू कर दी है।
अस्पताल में की गई मॉक ड्रिल
बता दें कि बीते चार रोज पहले नागरिक अस्पताल में कोरोना को लेकर एहतियातन मॉक ड्रिल किया। मॉक ड्रिल में चिकित्सकों से लेकर स्वास्थ्यकर्मी को गंभीर मरीज को अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस में मिलने वाली सुविधा की पूरी जानकारी दी गई।
मरीज को घर से लेकर अस्पताल तक पहुंचने के बीच किन-किन बिंदुओं पर ध्यान देने की जरूरत है उसके बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया।
ओपीडी में जांच बढ़ाने के निर्देश
दादरी नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ. गौरव भारद्वाज का कहना है कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर विभाग तैयार है। फिलहाल विभाग के पास 347 सामान्य बेड के साथ ही 230 बच्चों के लिए बेड की व्यवस्था की गई।
इसी के साथ ही अब विभाग की तरफ से ओपीडी में जांच बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वेरिएंट की तरह ही कोरोना के जेएन-वन वेरिएंट की भी जांच आरटी पीसीआर के माध्यम से ही की जाएगी।
बीते दिनों अस्पताल में बिजली से संबंधित कई समस्याएं देखने को मिली थी। लेकिन अब उनको ठीक करने का काम किया जा रहा है। अगर अस्पताल परिसर में बिजली संबंधित कोई भी समस्या होती है तो आक्सीजन चलाने के लिए विभाग के पास ड्यूल फ्यूल जनरेटर उपलब्ध है। किसी भी चुनौतीपूर्ण स्थिति से लड़ने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है।
ये भी पढ़ें- ED का CM केजरीवाल को समन... पार्टी सांसद सुशील गुप्ता ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- 'जेल से ही चलाएंगे सरकार'
नए वेरिएंट से बचाव के लिए ये करें
- अपने हाथों को साबुन या पानी से नियमित रूप से अच्छे से साफ करें। लोगों से हाथ मिलाने से बचें।
- छींकने और खांसने के दौरान अपना मुंह व नाक रूमाल से ढकें।
- अपनी नाक, आंख व मुंह पर अनावश्यक छूने से बचें।
- अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान दें।
- फेस मास्क का अनिवार्य रूप से करें प्रयोग
युद्धस्तर पर तैयार स्वास्थ्य विभाग
डिप्टी सीएमओदादरी नागरिक अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डॉ. गौरव भारद्वाज ने बताया कि घबराने की आवश्यकता नहीं है सावधानी बरतनी जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए तैयार है। आक्सीजन, प्लाट, दवा, जांच इत्यादि की सुविधा विभाग के पास उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।