Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED का CM केजरीवाल को समन... पार्टी सांसद सुशील गुप्ता ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- 'जेल से ही चलाएंगे सरकार'

    By Shoyeb AhmedEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 08:35 PM (IST)

    दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी के द्वारा भेजे गए समन पर पार्टी सांसद सुशील गुप्ता ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि न तो अरविंद केजरीवाल और न ही उनकी सेना डरने वाली है। वे जितना चाहें उतने नोटिस दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी उन्हें सलाखों के पीछे डाल सकते हैं लेकिन दिल्ली के लोग कह रहे हैं झुकना नहीं है।

    Hero Image
    ईडी के सीएम केजरीवाल को भेजे गए समन पर पार्टी सांसद सुशील गुप्ता ने केंद्र सरकार पर कसा तंज

    एएनआई, झज्जर। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के ईडी के समन (ED Summoned To Arvind Kejriwal) पर पार्टी सांसद सुशील गुप्ता ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि न तो अरविंद केजरीवाल और न ही उनकी सेना डरने वाली है। वे जितना चाहें उतने नोटिस दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशील गुप्ता ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी उन्हें सलाखों के पीछे डाल सकते हैं और दिल्ली के लोग कह रहे हैं झुकना नहीं है। हम जेल से सरकार चलाएंगे लेकिन डरेंगे नहीं।

    उपराष्ट्रपति के मिमिक्री विवाद पर भी दिया बयान

    सुशील गुप्ता ने उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ को लेकर वीडियो बनाए जाने के मामले पर कहा कि संवैधानिक पदों पर जो भी लोग बैठे हुए है, उन सभी का सम्मान किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से दो दिनों के भीतर इतनी बड़ी संख्या में सांसदों को सदन से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

    उससे भी सांसदों के मन में भारी दर्द है। गुप्ता बुधवार की शाम बादली कस्बा में आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।

    जनता को संबोधित करते हुए ये बोले थे

    इससे पहले उन्होंने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए अपनी बात भी कही। प्रदेशाध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि सांसदों के निलंबन के मामले में ऐसा लगता है कि शायद केन्द्र सरकार ने अघोषित आपातकाल लगा दिया है।

    गुप्ता ने केन्द्र की मोदी सरकार व हरियाणा की सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सीएम राजस्थान चुनाव में मोदी सरकार की गारंटी वाला कार्ड लेकर घूम रहे थे। लेकिन केन्द्र के पेट्रोलियम मंत्री ने ही साढ़े चार सौ रुपये में सिलेंडर दिए जाने में असमर्थता जताई है।

    ये भी पढे़ं- साइबर अपराधियों के 55 हजार फोन नंबर किए Block, राज्य के DGP शत्रुजीत कपूर ने पेश की रिपोर्ट 

    पीएम मोदी पर भी साधा निशाना

    ऐसा लगता है कि मोदी सरकार की गारंटी फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि असली गारंटी केवल अरविंद केजरीवाल की है जोकि उन्होंने दिल्ली व पंजाब में करके दिखाई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता फैसला कर चुकी है कि वह इस बार मौका हरियाणा के लाल केजरीवाल को देने जा रही है।

    उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि दिल्ली व पंजाब से भी ज्यादा बहुमत से हरियाणा में केजरीवाल की सरकार बनने वाली है। ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल को दोबारा नोटिस दिए जाने के सवाल पर कहा कि केजरीवाल व उनकी फौज ऐसे नोटिस से कतई डरने वालीं नहीं है। जेल भी हुई तो जेल से ही बैठकर अरविंद केजरीवाल सरकार बनाकर दिखाएंगे। यहां आम आदमी पार्टी ने स्थानीय नेताओं के साथ पदयात्रा भी निकाली।

    ये भी पढ़ें- किसी चिड़ियाघर में भर्ती करवा दें'... जब मिमिक्री विवाद को लेकर TMC सांसद पर भड़के अनिल विज