Haryana News: साइबर अपराधियों के 55 हजार फोन नंबर किए Block, राज्य के DGP शत्रुजीत कपूर ने पेश की रिपोर्ट
हरियाणा राज्य देश में साइबर धोखाधड़ी से जुड़े 55 हजार से अधिक मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करने वाला पहला स्थान बन गया है। इस साल 30 नवंबर तक प्रदेश की जनता के 66 करोड़ रुपये को हरियाणा पुलिस के सहयोग से ठगी होने से बचाए गए। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने मंगलवार को साइबर अपराधों पर एक रिपोर्ट भी जारी की है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। 55 Cyber Crimil Mobile Number Blocked By Police: साइबर धोखाधड़ी से जुड़े 55 हजार से अधिक मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करते हुए हरियाणा देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। हरियाणा पुलिस ने इस साल 30 नवंबर तक प्रदेश की जनता के 66 करोड़ रुपये की ठगी होने से बचाया है।
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने मंगलवार को साइबर अपराधों पर एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा 1707 साइबर ठगों की गिरफ्तारी करते हुए 2354 ठगी के मामले दर्ज किए गए हैं।
बढ़ाई गई साइबर हेल्पलाइन में तैनात कर्मियों की संख्या
उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों पर लगाम कसते हुए हरियाणा पुलिस द्वारा साइबर कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अपराधियों द्वारा रोजाना अपनाए जाने वाले तौर तरीकों को समझते हुए उनकी धरपकड़ की जा रही है।
प्रदेश में बढ़ रही साइबर अपराध की घटनाओं को देखते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर पर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या 35 से बढ़ाकर 70 की गई है।
इतने मुकदमे किए गए दर्ज
हरियाणा पुलिस ने दिसंबर माह की शुरुआत तक साइबर अपराध को लेकर 2354 केस दर्ज किए हैं जिनमें से 409 हाई प्रोफाइल केस हैं। इन मुकदमों में प्रदेश पुलिस ने 1707 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है।
इन हाई प्रोफाइल मामलों में ठगी की रकम पांच लाख रुपये से अधिक है। वहीं, 79 केसों में पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है।
इतने नंबर को किया गया रिपोर्ट और ब्लॉक
डीजीपी ने बताया कि नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में साइबर टीम ने साइबर ठगी में इस्तेमाल हुए तकरीबन 59 हजार 195 मोबाइल नंबर रिपोर्ट किए है। इनमें से 55 हजार 933 से अधिक मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करवाया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि नोडल टीम और फील्ड यूनिट्स के संयुक्त प्रयासों से 11 महीने में ही 67 करोड़ रुपये बचाने में सफलता मिली है। इस धनराशि में 38.11 करोड़ रुपये पंचकूला साइबर हेल्पलाइन टीम ने और 28.81 करोड़ रुपये जिला साइबर यूनिट्स द्वारा बचाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।