Fatehabad News: संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारे को जांच के लिए मधुबन भेजेगी पुलिस, शरारत के एंगल पर होगी जांच
जिले में पाकिस्तानी विमान की आकृति वाले गुब्बारों के मामले में पुलिस ने कहा कि ये इसमें साजिश कम और शरारत की आशंका ज्यादा नजर आ रही है। हालांकि एतिहात ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, फतेहाबाद। Pakistani Balloon Found In Fatehabad: जिले में पाकिस्तानी विमान की आकृति वाले गुब्बारों (Pakistani Balloon) के मामले में पुलिस को किसी प्रकार की साजिश कम और शरारत की आशंका ज्यादा नजर आ रही है। हालांकि एतिहातन फतेहाबाद पुलिस शेखुपुर दड़ौली गांव में गिरे गुब्बारे को जांच के लिए मधुबन स्थित फोरेसिंक लैब में भेजेगी।
मधुबन लैब में गुब्बारा भेजे जाने की पुष्टि डीएसपी कुलवंत सिंह ने की है। हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि फिलहाल कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। इसी के चलते इस मामले में किसी प्रकार की साजिश कम और शरारत ज्यादा नजर आ रही है।
पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
प्रदेशभर में इसी प्रकार के गुब्बारे मिलने के चार अलग-अलग मामले सामने आ चुके हैं। इनमें यमुनानगर और सिरसा जिले के अलावा फतेहाबाद जिले में भूथनकलां और शेखपुर दड़ौली गांवों में गिरे गुब्बारों के मामले शामिल हैं। अंतर सिर्फ इतना है कि फतेहाबाद के गांव भूथनकलां में गिरा गुब्बारा सफेद और काले रंग का था, जबकि बीते दिन गांव शेखुपुर दड़ौली में गिरा गुब्बारा हरे और सफेद रंग का था।
ये भी पढे़ं-
भले ही प्रदेशभर में चार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन औपचारिक रूप से एक भी मामले में पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस अंदरखाते इन गुब्बारों की सच्चाई जानने के भरसक प्रयास कर रही है।
https://www.jagran.com/haryana/jhajjar-aap-mp-sushil-gupta-attacked-the-central-government-for-summons-sent-by-ed-to-cm-kejriwal-23609711.html
पुलिस की जांच के बारे में नहीं कोई जानकारी
पिछले दिनों यमुनानगर , डबवाली के बाद फतेहाबाद में इन गुब्बारों के मिलने के बाद फतेहाबाद पुलिस प्रशासन ने कहा था कि वो प्रदेश में ऐसे गुब्बारों वाले खिलौनों को लेकर जांच पड़ताल करेगा। लेकिन वो जांच पड़ताल कहां तक पहुंची, इसको लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।