Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका ने कहा- मान गए घरवाले..चाय पर बुलाया है, पहुंचा तो खिला दिया जहर

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jun 2017 03:42 PM (IST)

    लड़की और लड़के की मुलाकात बस स्टैंड पर हुई थी। यहीं दोनों की दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई। पढ़ाई खत्म होने के बाद प्रेमिका ने प्रेमी को फोन कर चाय पर बुलाया था।

    प्रेमिका ने कहा- मान गए घरवाले..चाय पर बुलाया है, पहुंचा तो खिला दिया जहर

    जेएनएन, हिसार। जींद के युवक को उसकी प्रेमिका ने फोन कर अपने घर बुलाया। बोली, घरवाले मान गए, आपको चाय पर बुलाया हैं। उसकी बात सुनकर प्रसन्न प्रेमी जब उसके घर पहुंचा तो उसे पकड़कर पीटा और जबरन जहर खिला दिया। अब वह नागरिक अस्पताल में भर्ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालत में सुधार होने पर उसने बताया कि उसका नाम सोनू है। वह नरवाना के गांव खरकबूरा का रहने वाला है।  23 युवक सोनू के मुताबिक उसने जाट कॉलेज से बीए पास किया हैै। उसकी प्रेमिका हिसार के बिचपड़ी गांव में रहती है। उसने एफसी कॉलेज से बीए पास किया है। करीब तीन साल पहले बस स्टैंड पर मुलाकात हुई थी। फिर दोस्ती हुई, जो प्रेम में बदल गई। इस दौरान दोनों ने स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली।

    यह भी पढ़ें: बच्चे को जन्म देने वाली दुष्कर्म पीड़िता ने आरोपी को ही माना पति

    सोनू ने बताया कि पिछले 15 दिनों से उसकी प्रेमिका से बात नहीं हुई थी। सोमवार शाम को प्रेमिका ने फोन किया। बताया कि अब घबराने की जरूरत नहीं है। उसके परिवार वाले दोनों की शादी करने को राजी हैं, इसलिए उसे चाय पर बुलाया है। यह सुनने के बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

    मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे प्रेमिका के घर पहुंचा। वह सामने खड़ी थी। उसी दौरान उसके भाइयों, उनके दोस्तों व अन्य परिवार वालों ने उसके साथ मारपीट कर उसे पकड़ लिया। प्रेमिका भी हाथ पकड़ने के लिए आगे आई।

    यह भी पढ़ें: युवती को जगराते के बहाने प्रेमी ने बुलाया आैर हत्‍या कर जमीन में गाड़ा

    उन्होंने जबरन काले रंग की एक गोली मुंह में डालकर पानी पिला दिया। इसके बाद उसे चक्कर आने लगे। वह बेहोश होने लगा, लेकिन किसी तरह वहां से निकल भागा। रास्ते में अपने चाचा को फोन कर जानकारी दी और एंबुलेंस को फोन किया। एंबुलेंस वहां पहुंची और उसे उठाकर हिसार के नागरिक अस्पताल लाई। चिकित्सकों के प्रयास से जहर का प्रभाव कम होने लगा है। घटना की जानकारी बरवाला पुलिस को देकर युवक ने कार्रवाई की मांग की है।