Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती को जगराते के बहाने प्रेमी ने बुलाया आैर हत्‍या कर जमीन में गाड़ा

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jun 2017 11:25 AM (IST)

    जींद में एक लड़की को उसके प्रेमी ने जगराते में जाने के बहाने बुलाया अौर उसकी हत्‍या की शव को जमीन में गाड़ दिया।

    युवती को जगराते के बहाने प्रेमी ने बुलाया आैर हत्‍या कर जमीन में गाड़ा

    जागरण संवाददाता, जींद : धार्मिक जगराते करने वाली एक किशोरी की उसी की टोली के युवकों ने हत्या कर दी और शव को खेतों में दफना दिया। मुख्य अभियुक्त का किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग था और वह उसपर शादी के लिए दबाव डाल रही थी। किशोरी 15 जून को गायब हुई थी। मंगलवार को उसका शव बरामद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार न्यू शिवपुरी कालोनी निवासी शालू को 15 जून की रात को जागरण में ले जाने की बात कहकर शुभम नाम का युवक बाइक पर ले गया था। शुभम भी उसके साथ जागरण करने वाली टीम में था।  उसका शालू के साथ प्रेम प्रसंग था। सुबह तक शालू घर नहीं पहुंची, तो परिवार वालों ने उसके बारे में शुभम से बात की, लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

    आरोप है कि शुभम ने शालू के परिवार वालों के साथ दुर्व्‍यवहार भी किया। इसके बाद शालू के परिवार वालों ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शुभम से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि 15 जून की रात को ही शालू की उसने अपने साथी दीपक, शिवम व मंगल के साथ मिलकर उसकी धारदार हथियारों से हत्या कर दी और शव को एक वाहन डालकर गांव जलालपुर के खेतों में ले गए।

    उन्‍हाेंने वहां रजवाहे की पटरी के साथ खाली पड़ी जमीन को खोदकर शव को दफना दिया। पुलिस ने इसके बाद दीपक व शिवम को गिरफ्तार कर लिया और जमीन की खोदाई करा शव को बाहर निकाला। शव गल चुका था। इसलिए पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस ने संत नगर निवासी शुभम, दीपक, शिवम व मंगल के खिलाफ अपहरण और हत्या का केस दर्ज कर लिया है। चौथा अभियुक्त मंगल अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।