Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के डिप्‍टी सीएम के पिता अजय चौटाला का बड़ा बयान, बोले- दुष्यंत चौटाला का इस्‍तीफा मेरी जेब में है

    By Sunil kumar jhaEdited By:
    Updated: Sun, 14 Feb 2021 08:14 AM (IST)

    जजपा के अध्‍यक्ष और हरियाणा के डिप्‍टी सीएम दुष्‍यत चौटाला के पिता अजय चौटाला ने बड़ा बयान दिया है। अजय चौटाला ने कहा कि यदि दुष्‍यंत चौटाला के इस्‍तीफा से कृषि कानूनों से पैदा हालात का हल निकलता है तो मैं यह दे दूंगा। यह मेरे जेब में है।

    Hero Image
    जजपा अध्‍यक्ष अजय चौटाला और हरियाणा के डिप्‍टी सीएम दुष्‍यंत चौटाला की फाइल फोटो।

    सिरसा, जेएनएन। हरियाणा की मनोहरलाल सरकार में साझीदार जननायक जनता पार्टी (जजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने बड़ा बयान दिया है। हरियाण के उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के पिता अजय चाैटाला ने केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को लेकर विपक्षी नेताओं के हमले का जवाब दिया। उन्‍होंने कहा कि केंदीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के इस्तीफे से हल निकलता है तो इस्तीफा दे देता हूं। इस्तीफा मेरी जेब में रखा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय चौटाला ने इसके साथ ही इस मामले में दुष्‍यंत चौटाला आर जजपा (JJP) पर हमला करनेवाले नेताओं पर भी‍ निशाना साधा। उन्‍होंने अपने छोटे भाई व इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के हरियाणा विधानसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा देने पर भी सवाल उठाया।

     जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा- दुष्यंत के इस्तीफे से हल निकलता है तो अभी दे देता हूं

    अजय चौटाला शनिवार को सिरसा स्थित नेहरू पार्क में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन पर दुष्यंत चौटाला के इस्तीफे देने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। अगर दुष्‍यंत चौटाला के इस्‍तीफे से मामले का समाधान निकलता है ताे हम इसके लिए तैयार हैं। दुष्‍यंत चौटाला का इस्‍तीफा मेरी जेब में पड़ा है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss14: अभिनव शुक्‍ला बोले- 'खेल' का शिकार हुआ, जानें राखी व जैसमीन के बारे में क्‍या कहा

    कहा- केंद्र ने बनाए कानून, वहीं कोई हल निकाल सकता, बातचीत से निकल सकता है समाधान

    अजय चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार ने ही कृषि सुधार कानून बनाए है। ऐसे मेें केंद्र सरकार ही इस मामले का कोई हल निकाल सकती है। इसके लिए दोनों तरफ से बातचीत से ही हल निकल सकता है। किसी भी समस्या का हल बातचीत से ही निकाला जा सकता है।

    बाेले- अभय चौटाला के विधानसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफं से कोई फर्क नहीं पड़नेवाला

    ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक अभय सिंह चौटाला की ओर से दिए गए इस्तीफे को लेकर पूछे गए सवाल पर अजय चौटाला ने इसे बेअसर बताया। अजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा विधानसभा की सदस्‍यता से अभय चौटाला के इस्तीफे से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि सांसदों के इस्तीफे से तो फर्क पड़ सकता है। लेकिन, हरियाणा के मंत्रियों के इस्तीफे से कोई फर्क नहीं पड़ता। केंद्र सरकार ने सोच समझकर ही कृषि कानून बनाए हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कानूनों के बारे में स्थिति भी स्पष्ट कर दी है।

     

     

     

     

    यह भी पढ़ें: रोहतक के कुश्‍ती अखाड़े में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो कोचों व यूपी की महिला पहलवान सहित पांच मरे


    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का बुरा हाल, डेढ़ साल से कर रहा भारत की समझौता एक्सप्रेस व मालगाड़ी का इस्‍तेमाल


    हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें