Updated: Thu, 13 Feb 2025 11:39 AM (IST)
सिरसा से कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलाज ने बीजेपी पर फिर से हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस सरकार की योजनाओं के नाम बदलकर खानापूर्ति कर रही है। कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी के पास केवल जुमले ही हैं पिछले दस वर्षों से आम आदमी को सड़क बिजली पानी और रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है।
संवाद सहयोगी, उकलाना मंडी। कांग्रेस की शुरू की गई योजनाओं के नाम बदल भाजपा केवल खानापूर्ति कर रही है। यह बात सिरसा से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने उकलाना में पत्रकारवार्ता के दौरान कही।
वहीं, उकलाना से पहले वे गांव प्रभुवाला में संत रविदास जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने पंहुची थी। उसके बाद उकलाना में कांग्रेस कार्यकर्ता सतीश बंसल के बेटे की शादी की शुभकामनाएं देने पहुंची।
भाजपा पर जमकर किया हमला
सिरसा सांसद कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस की योजनाओं को अमलीजामा पहना रही है। उनके पास केवल जुमले ही जुमले है। पिछले दस वर्षो में आज भी आम आदमी को सड़क, बिजली, पानी व रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है, ये भाजपा सरकार की नाकामी साबित करता है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें- कुमारी सैलजा ने CM सैनी को लिखा पत्र, मुख्यमंत्री के सामने सिरसा सांसद ने रखी ये मांगें
वहीं, भाजपा के समाधान शिविरों में आमजन की समस्याओं का हल नहीं हो रहा है। आमजन तो छोड़िए इनके कैबिनेट मंत्री की खुद सरकार में नहीं चल रही है।
बेरोजगारी के मुद्दे पर भी घेरा
कांग्रेस सांसद ने कहा कि भाजपा ने केवल आमजन को परेशान करने के लिए ये तरह-तरह की आईडी के चक्कर में डाल रखा है। परमाणु संयंत्र कांग्रेस सरकार की देन है लेकिन आज तक इसे शुरू करने के बजाय आगे तारीख पर तारीख दी जा रही है। प्रदेश में बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है, लेकिन सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
पूरी तैयारियों के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
दिल्ली में कांग्रेस के नकारात्मक प्रदर्शन पर कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने कहा कि हां कमियां रही है और इस पर हाईकमान मंथन में जुटा है और कमियों को दूर किया जाएगा।
वहीं, प्रदेश में कांग्रेस निकाय चुनावों में पूरी तैयारियों के साथ चुनाव लड़ेगी। इसके लिए पार्टी संगठन ने कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगा दी गई।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर चंद्र हर्ष, कर्ण सिंह लितानी, राजेश भुटानी, सतीश बंसल, सुभाष फरीदपुरिया, डॉ. सुरेंद्र सेलवाल, मुरलीधर शर्मा, बलराज गर्ग, विजेंद्र कपूर, पंकज बिठमड़ा, राजेंद्र गोदारा, पूर्व सरपंच शेरसिंह कड़वासरा, मक्खन झोदकन, नरेश पहलवान, डॉ. जयभगवान राजलीवाल, विनोद गोयल, बलजीत सेलवाल सुरेवाला, अजय बिश्रोई, सत्यभूषण बिंदल आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।