Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़के वाले हुड्डा तो लड़की वाले सैलजा, हरियाणा में दो दिग्गज परिवारों की चर्चित शादी; निभाई रस्में

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 09:20 PM (IST)

    हरियाणा के दो राजनीतिक परिवारों में हुई शादी ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में खूब चर्चा बटोरी है। वर पक्ष पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समर्थक है जबकि वधू पक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा का कट्टर समर्थक है। इस शादी में वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा अपने-अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए।

    Hero Image
    चर्चित शादी में शामिल हुए हुड्डा और सैलजा, दोनों में नहीं हुई बात।

    अनुराग अग्रवाल, चंडीगढ़। हरियाणा के दो राजनीतिक परिवारों में हुई शादी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच खूब चर्चित हो रही है। वर पक्ष पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समर्थक है, जबकि वधू पक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा का कट्टर समर्थक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शादी में वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा अपने-अपने समर्थकों के साथ न केवल शामिल हुए, बल्कि काफी देर तक विवाह समारोह में मौजूद रहकर एक दूसरे के समर्थक परिवारों की तरफ से शादी के रीति-रिवाज भी निभाए।

    सैलजा के कट्टर समर्थक हैं प्रताप चौधरी

    खास बात यह रही कि विवाह समारोह में हुड्डा और सैलजा के बीच किसी तरह का संवाद नहीं हुआ। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राजनीतिक सलाहकार रहे वीरेंद्र सिंह के बेटे अखिलेश पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में वकील है। उनका विवाह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य एवं बरवाला से कांग्रेस के प्रदेश डेलीगेट प्रताप चौधरी की बेटी निष्ठा के साथ हुआ है। निष्ठा चंडीगढ़ के डीएवी गर्ल्स कालेज में सहायक प्रोफेसर हैं। अखिलेश की माता डॉ. रेखा हरियाणा की राज्य सूचना आयुक्त रह चुकी हैं। प्रताप चौधरी की गिनती सैलजा के कट्टर समर्थकों में होती है। उनके भाई बलजीत सिंह और राजेंद्र चौधरी भी सैलजा समर्थक हैं। दोनों राजनीतिक परिवारों की ओर से पंचकूला और रोहतक में समारोह आयोजित किए गए।

    वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे

    कुमारी सैलजा और उनके समर्थक विधायक शैली चौधरी, रामकिशन गुर्जर तथा शमशेर सिंह गोगी समेत करीब एक दर्जन वरिष्ठ नेता इस विवाह समारोह में लड़की वालों की तरफ से शामिल हुए, जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उनकी पत्नी आशा हुड्डा, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और चौधरी उदयभान समेत कई विधायक लड़के वालों की तरफ से शादी में वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे।

    प्रताप चौधरी की ओर से पंचकूला के डेरा बसी रोड स्थित पैलेज में समारोह आयोजित किया गया, जबकि प्रो. वीरेंद्र की ओर से रोहतक में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया।हरियाणा कांग्रेस के राजनीतिक गलियारों में इस शादी की चर्चा इसलिए भी हो रही है, क्योंकि सैलजा व हुड्डा में छत्तीस का आंकड़ा है।

    दोनों के बीच कांग्रेस के राजनीतिक मुद्दों पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव में कभी सहमति नहीं बनी है। विवाह समारोह में भी दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई। वीरेंद्र और प्रताप चौधरी का कहना है कि पारिवारिक रिश्ते और राजनीति दोनों अलग-अलग होते हैं। सभी ने मिलकर वर-वधू की प्रगति का आशीर्वाद दिया है।

    यह भी पढ़ें- परीक्षा पे चर्चा: विद्यार्थियों को तनाव रहित परीक्षाओं में सफलता का मंत्र देंगे PM मोदी, 11 बजे से लाइव प्रसारण