परीक्षा पे चर्चा: विद्यार्थियों को तनाव रहित परीक्षाओं में सफलता का मंत्र देंगे PM मोदी, 11 बजे से लाइव प्रसारण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्रों से संवाद करेंगे। यह संवाद परीक्षा के तनाव को दूर करने और छात्रों को प्रेरित करने के लिए आयोजित किया जाएगा। छात्र इस दौरान परीक्षाओं से जुड़ी अपनी शंकाओं और समस्याओं पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछ सकेंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण स्कूलों में किया जाएगा। छात्रों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। शिक्षा सत्र 2024-25 की बोर्ड और सामान्य परीक्षाओं में विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रहकर परीक्षाएं देने के लिए प्रेरित करने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे संवाद करेंगे। 10 फरवरी को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री द्वारा संवाद किया जाएगा।
विद्यार्थी इस संवाद के दौरान परीक्षाओं को लेकर मन में पैदा होने वाली उलझनों के बारे में प्रधानमंत्री से सवाल पूछ सकेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
लाइव प्रसारण की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्कूलों में एजुसेट और डिजिटल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थियों को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ जो़ड़ा जाएगा।
कार्यक्रम से जुड़ने के लिए बच्चों ने कराया पंजीकरण
शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करने के आदेश दिए गए हैं। हरियाणा से बड़ी संख्या में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से जुड़ने को लेकर विद्यार्थियों का पंजीकरण कराया गया है।
परीक्षा पे चर्चा के दौरान सभी अध्यापक जो कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं, उन्हें तथा बच्चों के अभिभावकों को जुड़ने के लिए कहा गया है।
10 फरवरी को होगी परीक्षा पे चर्चा
शिक्षा मंत्रालय द्वारा हर साल इस कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा अध्यापकों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती है। प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थी व उनके अभिभावकों को प्रधानमंत्री मोदी से संवाद करने और सवाल पूछने का मौका मिलता है।
शिक्षा निदेशालय की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि 10 फरवरी को सुबह 11 बजे परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण शुरू होगा। कार्यक्रम एजुसेट के साथ विभिन्न टीवी चैनलों और डिजिटल मीडिया पर हिंदी में प्रसारित किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भी जुड़ेंगे
शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला शिक्षा अधिकारियों, डाइट के प्रधानाचार्यों, डीपीसी, बीईओ, एपीसी, बीआरसी और एबीआरसी को अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किसी भी स्कूल में कार्यक्रम देखना अनिवार्य होगा।
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के स्कूल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे, जबकि शिक्षा निदेशालय के अधिकारी पंचकूला मुख्यालय से शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- Surajkund Mela: CM नायब सैनी ने किया सूरजकुंड मेले का शुभारंभ, दिल्ली मेट्रो के एप से ऐसे मिल रहा टिकट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।