विवादों में हरियाणवी सिंगर शीनम कैथोलिक, पुलिस ने किया केस दर्ज, यह है मामला
हरियाणवी सिंगर शीनम कैथोलिक के खिलाफ हिसार में केस दर्ज किया गया है। भिवानी के गांव बापौला निवासी धर्मपाल ने पुलिस को शिकायत दी है। उन पर दो युवकों के साथ मिलकर गाड़ी और नकदी लूटने का आरोप है।

हिसार, जेएनएन। हरियाणवी सिंगर शीनम कैथोलिक (Haryanvi singer Sheenam Katholic) विवादों में आ गईं हैं। उन पर दो युवकों से मिलकर उससे मारपीट करने, गाड़ी और नकदी लूटने का आरोप लगा है। मामले में भिवानी के गांव बापौला निवासी धर्मपाल की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पीड़ित ने शिकायत में बताया कि वह बीएसएफ से सेवानिवृत्त है। उसके पास एक गाड़ी है जिसको कभी-कभी बुकिंग पर ले जाता है। उसकी हरियाणवी सिंगर शीनम कैथोलिक से पिछले करीब तीन सालों से जान-पहचान है। 19 मार्च की शाम 6ः30 बजे उसके पास शीनम कैथोलिक ने फोन कर कहाि कि उसे सालासर जाना है। धर्मपाल ने बताया कि उसने शीनम को गाड़ी बुकिंग के लिए मना कर दिया। इसके करीब 25 मिनट बाद दोबारा शीनम ने उसे फोन किया और अच्छी बुकिंग होने की बात कही। इस पर वह साथ जाने के लिए राजी हो गया।
नशीला पदार्थ पिलाया, फोन पर किसी से बात करती रही
धर्मपाल ने बताया शीनम के बुलाने पर वह बुकिंग के उसके पास जाने लगा तो रास्ते में कई बार शीनम ने उससे फोन कर बार-बार उसकी लोकेशन जानी। शीनम के कहने पर वह अपनी गाड़ी लेकर एचएयू गेट नंबर चार के सामने पहुंचा। वहां शीनम पहले से खड़ी थी। वहां शीनम उसके साथ गाड़ी में सवार हो गई और उसने कहा कि सवारी आगे मिलेगी। धर्मपाल ने बताया कि शीनम ने एक पेय पदार्थ पीने के लिए दिया। वह पीते ही उसका सिर चकराने लगा। इसके बाद वह उसे राजगढ़ रोड पर हिसार की तरफ ले गई। उस दौरान शीनम कैथोलिक लगातार किसी से फोन पर बात करती रही।
साउथ बाईपास पर दो नकाबपोश युवकों ने की मारपीट
धर्मपाल ने बताया कि इसके बाद वह गाड़ी को आधार अस्पताल की तरफ साउथ बाईपास के पास ले गई। वहां पर बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक आए। शीनम उसकी गाड़ी को बाइक सवार युवकों के पीछे चलाती रही। शीनम से उसने पूछा कि कहां जा रहे तो उसने किसी से रुपये लेने की बात कही। शीनम बाइक सवार युवकों के पीछे गाड़ी चलाती रही। वहां खेतों में ले जाकर गाड़ी रोक दी। धर्मपाल का आरोप है कि वहां बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने उसे गाड़ी से बाहर निकाल कर उसके साथ मारपीट की।
युवकों ने तानी पिस्तौल, भागकर बचाई जान
उनमें से एक युवक ने पिस्तौल निकाल कर उस पर तान दी। धर्मपाल ने बताया उसने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई। धर्मपाल ने बताया कि कुछ दूरी पर जाकर देखा तो आरेपित युवक उसकी गाड़ी को वहां से ले गए। धर्मपाल का आरोप है कि उसकी गाड़ी में उसका पर्स था। पर्स में 6 हजार रुपये और दस्तावेज थे। धर्मपाल ने बताया कि उसने कुछ दूरी पर जाकर इस बारे में पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दी। पुलिस ने शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ धारा 392 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ेंः झज्जर में 25 साल के युवक की तीन गोलियां मारकर हत्या, हाथ पर अंग्रेजी में लिखा है अमित
यह भी पढ़ेंः दादरी में पेड़ के नीेचे खाना खा रहे श्रमिकों पर मौत बन गिरी आसमानी बिजली, एक की गई जान, तीन घायल
यह भी पढ़ेंः रोहतक में महिला से दुष्कर्म के प्रयास के दोषी को साढ़े तीन साल की सुनाई सजा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।