Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झज्‍जर में 25 साल के युवक की तीन गोलियां मारकर हत्या, हाथ पर अंग्रेजी में लिखा है अमित

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 22 Mar 2021 02:39 PM (IST)

    युवक को दो गोलियां सिर वाले हिस्से में तथा एक गोली पेट के ऊपर वाले हिस्से में मारी गई है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि मामला रविवार रात का है। जबकि सुबह के समय में पुलिस को घटनाक्रम की सूचना मिली।

    Hero Image
    झज्‍जर में एक युवक का शव मिला है जिसकी तीन गोलियां मारकर हत्‍या की गई है

    बेरी (झज्जर)  जेएनएन। झज्‍जर में बेरी को जहाजगढ़ से जोड़ने वाले मार्ग पर एक युवक का शव मिला है। जिसकी तीन गोलियां मारकर हत्या की गई है। दो गोलियां सिर वाले हिस्से में तथा एक गोली पेट के ऊपर वाले हिस्से में मारी गई है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि मामला रविवार रात का है। जबकि, सुबह के समय में पुलिस को घटनाक्रम की सूचना मिली। जिसके बाद बेरी थाना पुलिस की टीम ने मौका मुआयना करते हुए तथ्य जुटाए हैं। शव के आस-पास के हिस्से में काफी खून बिखरा हुआ हैं। मृतक की पहचान नहीं हो पाई हैं। बहरहाल, शव की शिनाख्त के लिए उसे जिला मुख्यालय स्थित सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। शव की शिनाख्त के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथ पर अंग्रेजी में लिखा अमित

    कस्बा के चौराहे से जहाजगढ़ जाने वाले मार्ग पर शव पाए जाने की सूचना पर बेरी थाना क्षेत्र की पुलिस ने छरनबीन की है। मृतक की पहचान से जुड़ा पहलु सामने नहीं आ पाया है। जेब आदि से भी कोई सामान नहीं मिला है। मृतक के एक हाथ में अंग्रेजी में अमित नाम खुदा हुआ है। सड़क के जिस हिस्से पर शव पाया गया है। वहां काफी खून बिखरा है। इधर, हत्या के इस मामले में सभी पहलु अनसुलझे हैं। ब्लाइंड दिख रहे मामले में जब तक पहचान स्पष्ट नहीं होती। तब तक आरोपितों तक पहुंच पाना आसान नहीं। इसलिए, पुलिस के स्तर पर आस-पास के थाना क्षेत्रों में भी मृतक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

    प्रतिक्रिया : हाथ पर अमित लिखा हुआ है। रात के समय जब गश्त पर थे। तब भी कोई ऐसी बात सामने नहीं आई। सुबह सूचना मिली थी की एक युवक को गोली मारकर उसकी हत्या की गई है। शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक सिविल अस्पताल में रखवाया गया है। आसपास के गांवों में भी पूछताछ की जा रही है। लेकिन, अभी तक पहचान नहीं हो पाईं।

    मनोज कुमार, थाना प्रभारी, बेरी