Bulldozer Action in Gurugram: मानेसर में कब चलेगा बुलडोजर? अतिक्रमण से लोगों का जीवन बेहाल
Bulldozer Action in Manesar मानेसर में अवैध अतिक्रमण शहर की सुंदरता और व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं। सरकारी जमीन पर रेहड़ी-पटरी और पक्की दुकानें बनने से नगर निगम को हर महीने लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। नागरिकों की शिकायतों के बावजूद नगर निगम के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इस लापरवाही से शहर बदहाल हो रहा है।

जागरण संवाददाता, मानेसर (गुरुग्राम)। नगर निगम मानेसर क्षेत्र में लगातार अवैध अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। रोजाना सरकारी जमीन पर रेहड़ी और पक्की दुकानें बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। लगातार इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों को दी जा रही हैं।
इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारियों की तरफ से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अतिक्रमण से शहर की सुंदरता भी खराब हो रही है और व्यवस्थित शहर भी बदहाल होने की तरफ जा रहा है।
नगर निगम को हर माह लाखों का हो रहा नुकसान
मानेसर नगर निगम के सभी सात जोन में लगातार अतिक्रमण बढ़ रहा है। सरकारी जमीन पर मार्केट और रेहड़ी लगाकर नगर निगम को हर माह लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
मानेसर नगर निगम क्षेत्र को दो डिवीजन और सात जोन में बांटा गया है। सभी जोन में अवैध रूप से मंडियां लगाकर और रेहड़ी लगाकर अतिक्रमण किया गया है। नए गुरुग्राम और आईएमटी मानेसर में तो ग्रीन बेल्ट पर ही पक्के निर्माण करने शुरू कर दिए हैं। कई जगह टीन शेड से खोखे बनाकर लगा दिए गए हैं।
मानेसर नगर निगम क्षेत्र की ग्रीन बेल्ट में किया गया अतिक्रमण । जागरण
नए गुरुग्राम की कई सड़कों पर जीएमडीए की ग्रीन बेल्ट में अवैध रूप से रेहड़ी लगाई जा रही हैं। कुछ रेहड़ी वालों को नगर निगम द्वारा लाइसेंस दिया गया है लेकिन अधिकतर बिना लाइसेंस ही चल रही हैं।
कई बार पुलिस ने भी इन रेहड़ियों को हटवाया
इनके कारण लगातार कूड़ा फैल रहा है। इसके संबंध में कई बार नगर निगम में शिकायत की जा चुकी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं। आइएमटी मानेसर में लगने वाली रेहड़ियों को एचएसआईआईडीसी की जमीन पर होने की बात कहकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
ऐसे ही जीएमडीए की ग्रीन बेल्ट पर लगने वाली रेहड़ियों को जीएमडीए द्वारा कार्रवाई करने की बात कही जाती है। मानेसर नगर निगम क्षेत्र में कई बार पुलिस द्वारा भी इन रेहड़ियों को हटवाया जा चुका है। पुलिस विभाग द्वारा नगर निगम के अधिकारियों को लिखित रूप से भी दिया जा चुका है कि मानेसर नगर निगम क्षेत्र में कहां अवैध रूप से रेहड़ी लग रही हैं।
अवैध रेहड़ी लगवाने वाले कुछ लोग नगर निगम सरकारी जमीन का प्रयोग कर रहे हैं और अपना घर भर रहे हैं। नगर निगम के अधिकारियों ने इस तरफ आंखे बंद की हुई हैं। अवैध रूप से लग रही रेहड़ियों को हटाने और न लगने देने की जिम्मेदारी नगर निगम मानेसर के अधिकारियों की है।
कहां-कहां लग रही अवैध रेहड़ी
मानेसर नगर निगम क्षेत्र में पचगांव चौक, मानेसर बस स्टैंड, आईएमटी चौक, आईएमटी मानेसर, नगर निगम कार्यालय के नजदीक एयरटेल के सामने, बास गांव, अलियर चौक, पटौदी रोड, वजीरपुर गांव, सेक्टर 82-83 रोड, 83-84 रोड, हयातपुर गांव, गढ़ी हरसरू।
सफायर माल के सामने, नौरंगपुर गांव, मानेसर सेक्टर एक समेत कई जगह अवैध रूप से रेहड़ी लगाई जा रही हैं। नगर निगम के एसडीओ रविंद्र कुमार का कहना है इसको लेकर कई बार कार्रवाई की गई है। जल्द ही बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।