Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: गुरुग्राम में फिर गरजा बुलडोजर, 10 बड़े निर्माण किए ध्वस्त; कार्रवाई से मचा हड़कंप

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 02:18 PM (IST)

    हरियाणा के गुरुग्राम में अवैध निर्माणों के खिलाफ महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) का अभियान जारी है। रामबीर की ढाणी में दस बड़े अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया है। ये निर्माण जीएमडीए के 30 मीटर के ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में विकसित किए गए थे। अभियान के दौरान चार जेसीबी भी तैनात की गईं। आगे विस्तार से पढ़िए पूरा मामला।

    Hero Image
    गुरुग्राम में 10 बड़े निर्माण ध्वस्त किए गए। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा सर्दन पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर अवैध निर्माणों को तोड़ने के लिए अभियान चलाया गया।

    जमीन मालिकों को वैकल्पिक प्लॉट दिए जाने के बावजूद पिछले दो वर्षों से जमीन पर कब्जा कर रखा है और एसपीआर के साथ मुख्य सड़क पर रामबीर की ढाणी में स्थायी निर्माण को ध्वस्त नहीं किया गया था। 

    जीएमडीए की इन्फोर्समेंट टीम ने रामबीर की ढाणी में दस बड़े अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया, जो एसपीआर के पूरे 12 किलोमीटर क्षेत्र में मौजूद एकमात्र अवैध स्थायी निर्माण थे। 

    जीएमडीए की टीम के साथ थे पुलिसकर्मी

    उल्लंघनकर्ताओं को अभियान से पहले परिसर खाली करने के लिए अग्रिम सूचना और समय दिया गया था। ये निर्माण जीएमडीए के 30 मीटर के ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में विकसित किए गए थे। जीएमडीए की टीम के साथ सौ पुलिसकर्मी शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान के दौरान तैनात की गई जेसीबी

    अभियान का नेतृत्व जीएमडीए के डीटीपी और गुरुग्राम में अतिक्रमण के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी आरएस बाठ ने किया। अभियान के दौरान चार जेसीबी भी तैनात की गईं। 

    नगर निगम ने सोमवार को चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

    सोहना में नगर परिषद ने सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। परिषद टीम ने विभिन्न बाजारों में पहुंच कर सड़कों अवैध रूप से रखे सामान, तख्त, दुकान के आगे शेड आदि को जब्त कर लिया। चार दिन पहले विधायक तेजपाल तंवर के जनता दरबार में शहर के लोगों ने अतिक्रमण की गंभीर समस्या उठाया था। 

    अभियान चलाकर सामान जब्त किया

    इस पर विधायक ने नगर परिषद के अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिये थे। आदेशानुसार सोमवार को नगर परिषद की टीम मैदान में उतरी और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर सामान जब्त किया। टीम के साथ पुलिस कर्मचारी शामिल रहे। टीम ने अभियान की शुरुआत नगर परिषद कार्यालय से शुरू की। 

    टीम को देखते ही सामान को अंदर रखतने नजर आए दुकानदार

    इसके बाद लेबर चौक, मोती प्लाजा, बस स्टैंड मार्ग, चिल्ड प्वाइंट, अस्पताल मार्ग आदि स्थानों पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया गया। टीम को देखते ही दुकानदार अपने सामान को दुकानों के अंदर रखने नजर आए। टीम में अमित, संजय, शफीक आदि मौजूद रहे। 

    यह भी पढ़ें- Late Trains: देरी से चल रही कई प्रमुख ट्रेनें, इन गाड़ियां की रवानगी के समय में हुआ बदलाव; देखें पूरी List

    जाम की समस्या को खत्म करने के लिए चलाया अभियान

    नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी सुमनलता ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके और सड़कों पर आवाजाही सुगम हो सके।

    यह भी पढ़ें- वादों और दावों के बीच दिल्ली में जाम की समस्या लाइलाज, कैसे बढ़े विकास की रफ्तार? रिपोर्ट में पढ़िए सबकुछ