Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में AC का कंप्रेसर फटने से टेक्नीशियन की मौत, प्लांट में नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 11:39 AM (IST)

    गुरुग्राम के सेक्टर-84 में एक एसी कंपनी के प्लांट में कंप्रेसर फटने से टेक्नीशियन की दुखद मौत हो गई। मृतक उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले का रहने वाला था। परिजनों ने सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

    Hero Image
    एसी का कंप्रेसर फटने से टेक्नीशियन की मौत

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी के सेक्टर-84 इलाके में संचालित एसी कंपनी कैरियर एयरकंडिशनिंग रेफ्रिजरेशन के प्लांट में मंगलवार शाम एक कंप्रेसर अचानक फट गया। इससे मौके पर काम कर रहे टेक्नीशियन घनश्याम गंभीर रूप से घायल हो गए।

    उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के शाहपुर सरकंडेडी गांव के रहने वाले थे।

    स्वजन की शिकायत पर खेड़कीदौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया गया। इसके बाद शव लेकर स्वजन गांव रवाना हो गए। बृहस्पतिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के चाचा हंसराज का कहना है कि प्लांट में सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। इस वजह से हादसा हुआ। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। पूरी सच्चाई हासिल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ें-