गुरुग्राम में AC का कंप्रेसर फटने से टेक्नीशियन की मौत, प्लांट में नहीं थे सुरक्षा के इंतजाम
गुरुग्राम के सेक्टर-84 में एक एसी कंपनी के प्लांट में कंप्रेसर फटने से टेक्नीशियन की दुखद मौत हो गई। मृतक उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले का रहने वाला था। परिजनों ने सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी के सेक्टर-84 इलाके में संचालित एसी कंपनी कैरियर एयरकंडिशनिंग रेफ्रिजरेशन के प्लांट में मंगलवार शाम एक कंप्रेसर अचानक फट गया। इससे मौके पर काम कर रहे टेक्नीशियन घनश्याम गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के शाहपुर सरकंडेडी गांव के रहने वाले थे।
स्वजन की शिकायत पर खेड़कीदौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया गया। इसके बाद शव लेकर स्वजन गांव रवाना हो गए। बृहस्पतिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
मृतक के चाचा हंसराज का कहना है कि प्लांट में सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। इस वजह से हादसा हुआ। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। पूरी सच्चाई हासिल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।