Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AC Blast: गर्मी में क्यों फटते हैं एसी? यहां जानिए सही इस्तेमाल का तरीका और जरूरी सावधानियां

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 09:47 AM (IST)

    AC Blast Reasons गर्मियों में एयर कंडीशनर (एसी) में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इस जोखिम को कम करने के लिए नियमित देखभाल सही तरीके से लगाना और सावधानी जरूरी है। आइए हम आपको बताते हैं कि एसी में आग लगने के कारण और इससे बचाव के उपाय क्या हैं। जिन्हें जानकर आप इस गर्मी में एसी की ठंडी हवा का आनंद सुरक्षित रूप से ले सकते हैं...

    Hero Image
    भीषण गर्मी के दिनों में एसी के इस्तेमाल में सावधानी बरतनी चाहिए। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों में एयर कंडीशनर (AC) में आग लगने का खतरा ओवरलोडिंग, खराब रखरखाव और तकनीकी खामियों से बढ़ता है। नियमित देखभाल, सही तरीके से लगाने और सावधानी रखते हुए इस जोखिम को कम किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय पर कदम उठाकर न केवल संपत्ति, बल्कि जानमाल की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार एसी के इस्तेमाल ने कुछ सावधानी और सतर्कता को अपनाकर इस गर्मी में एसी की ठंडी-ठंडी हवा ली जा सकती है। आइए जानते हैं हमें कैसे एसी का इस्तेमाल करना चाहिए और क्या सावधानियां बरतनी चाहिए...

    एसी में आग लगने के कारण?

    अधिक लोड: गर्मियों में एसी का लगातार इस्तेमाल बिजली के सर्किट पर दबाव डालता है, जिससे वायरिंग में शार्ट सर्किट हो सकता है।

    खराब रखरखाव: धूल, गंदगी या फिल्टर की सफाई न होने से मोटर अधिक गर्म हो सकती है।

    कमजोर वायरिंग: पुरानी या निम्न गुणवत्ता वाली वायरिंग गर्मी में पिघल सकती है, जिससे आग लगने की आशंका बढ़ जाती है। रेफ्रिजरेंट लीक: गैस रिसाव से दबाव बढ़ता है, जिससे कंप्रेसर में आग लग सकती है।

    खराब इंस्टालेशन: गलत तरीके से लगाया गया एसी सिस्टम असुरक्षित हो सकता है।

    उच्च तापमान: गर्मियों में तापमान बढ़ाने से बाहरी यूनिट ओवरहीटिंग होती है। कई मामलों में मिश्रित ज्वलनशील गैस की रिफिलिंग से भी आग की घटनाएं होती है।

    क्या हैं बचाव के उपाय?

    • नियमित सर्विसिंग: हर सीजन से पहले एसी की सफाई और चेकअप करवाएं।
    • सही वायरिंग: मानक केबल और सर्किट ब्रेकर का उपयोग करें।
    • लोड प्रबंधन: एक साथ कई उपकरणों को एक शाकेट से न चलाएं।
    • वेंटिलेशन: बाहरी यूनिट के आसपास हवा का प्रवाह सुनिश्चित करें।
    • अग्निशमन सुरक्षा : पास में अग्निशमक यंत्र रखें और धुआं डिटेक्टर लगाएं।
    • उपयोग में सावधानी: रातभर एसी न चलाएं, बीच-बीच में विराम दें।
    • अधिकृत सेवा: केवल प्रशिक्षित और अधिकृत कर्मियों से ही एसी लगवाएं।

    ये भी पढ़ें-

    AC Blast: एनसीआर में भीषण गर्मी में क्यों फट रहे एसी? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां; ऐसे बड़े नुकसान से बचें

    AC Using Tips: चलाते हैं AC तो रखें इन बातों का ध्यान, जरा सी लापरवाही लगा देगी आपके घर में आग

    उल्लेखनीय है कि गर्मी का मौसम आने के साथ घरों में कई घंटों तक एयर कंडीशनर (AC) चल रहे हैं। इस बीच, हाल ही में दिल्ली में एसी ब्लास्ट की घटना ने सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, कृष्णा नगर इलाके में एसी रिपेयर शॉप में विस्फोट में एक शख्स की मौत हो गई। मार्च के दूसरे हफ्ते में हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था।

    बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना हुई हो, बल्कि इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में गर्मियों के दौरान एसी में ब्लास्ट की कई घटनाएं हुई हैं, इसलिए एसी चलाने के दौरान सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है।

    पढ़ें पूरी खबर-

    Delhi News: एसी में गैस भरते समय फटा कंप्रेशर, मैकेनिक की मौत