Delhi News: एसी में गैस भरते समय फटा कंप्रेशर, मैकेनिक की मौत
Delhi AC Compressor Explosion दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां एसी में गैस भरते समय कंप्रेशर फटने से एक मैकेनिक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहन लाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

शुजाउद्दीन, पूर्वी दिल्ली। कृष्णा नगर इलाके में एयर कंडीशनर (एसी) में गैस भरने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। एसी का कंप्रेशर फटने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त मोहन लाल के रूप में हुई है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। कृष्णा नगर थाना पुलिस लापरवाही से मौत की धारा में प्राथमिकी कर मामले की जांच कर रही है। दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर रही है पुलिस मोहन लाल अपने परिवार के साथ न्यू उस्मानपुर में रहते थे।
बुधवार दोपहर को एसी में डाल रहा था गैस
परिवार में पत्नी सीमा, दो बच्चे व छोटा भाई सोहन हैं। परिवार ने बताया कि मोहन लाल 25 वर्षों से राजगढ़ कॉलोनी स्थित एसी रिपेयरिंग की दुकान पर नौकरी कर रहे थे। बुधवार दोपहर को वह एक एसी में गैस डाल रहा था।
Delhi News: कृष्णा नगर इलाके में एसी में गैस भरने के दौरान कंप्रेशर फटने से मैकेनिक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहन लाल के रूप में हुई है। #delhinews#delhipolice pic.twitter.com/09IXT0rk7d
— Monu Kumar Jha (@MonuKumarJ20785) March 13, 2025
इलाज के दौरान पीड़ित ने तोड़ा दम
अचानक से एसी का कंप्रेशर धमाके के साथ फटा। हादसे में मोहन लाल बुरी तरह से घायल हो गए और कंप्रेशर दुकान से गली में जा गिरा। गंभीर हालत में उन्हें डा. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशंका है कि कंप्रेशर में अधिक गैस भरने की वजह से हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Delhi News: किराड़ी इलाके में होलिका दहन के बाद कमरे में सोने गया था युवक, सुबह मिला शव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।