Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: एसी में गैस भरते समय फटा कंप्रेशर, मैकेनिक की मौत

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 10:10 PM (IST)

    Delhi AC Compressor Explosion दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां एसी में गैस भरते समय कंप्रेशर फटने से एक मैकेनिक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहन लाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

    Hero Image
    Delhi Mechanic Death: दिल्ली में एसी में गैस भरते समय हादसा, मैकेनिक की मौत। वीडियो ग्रैब

    शुजाउद्दीन, पूर्वी दिल्ली। कृष्णा नगर इलाके में एयर कंडीशनर (एसी) में गैस भरने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। एसी का कंप्रेशर फटने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त मोहन लाल के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। कृष्णा नगर थाना पुलिस लापरवाही से मौत की धारा में प्राथमिकी कर मामले की जांच कर रही है। दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर रही है पुलिस मोहन लाल अपने परिवार के साथ न्यू उस्मानपुर में रहते थे।

    बुधवार दोपहर को एसी में डाल रहा था गैस

    परिवार में पत्नी सीमा, दो बच्चे व छोटा भाई सोहन हैं। परिवार ने बताया कि मोहन लाल 25 वर्षों से राजगढ़ कॉलोनी स्थित एसी रिपेयरिंग की दुकान पर नौकरी कर रहे थे। बुधवार दोपहर को वह एक एसी में गैस डाल रहा था।

    इलाज के दौरान पीड़ित ने तोड़ा दम

    अचानक से एसी का कंप्रेशर धमाके के साथ फटा। हादसे में मोहन लाल बुरी तरह से घायल हो गए और कंप्रेशर दुकान से गली में जा गिरा। गंभीर हालत में उन्हें डा. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

    यह भी पढ़ें: नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और उसे गर्भवती करने के मामले में व्यक्ति को आजीवन कारावास, अदालत ने सुनाई सजा

    जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशंका है कि कंप्रेशर में अधिक गैस भरने की वजह से हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: Delhi News: किराड़ी इलाके में होलिका दहन के बाद कमरे में सोने गया था युवक, सुबह मिला शव