Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Radhika Yadav Murder Case : गांव वालों ने ताने वाले दावे पर साधी चुप्पी, रिश्तेदारों को देख भावुक हो रहा दीपक

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 01:24 PM (IST)

    गुरुग्राम में राधिका हत्याकांड में नया मोड़ आया है। आरोपी पिता दीपक यादव ने पुलिस को दिए बयान में दावा किया कि गांव वाले उसे बेटी की कमाई खाने के ताने मारते थे लेकिन पुलिस की पूछताछ में यह बात झूठी निकली। पुलिस उसे कासन गांव भी लेकर गई जहाँ उसने खेत में गोलियां छिपाने की बात कही थी। वहां भी कुछ नहीं मिला।

    Hero Image
    राधिका हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है। दीपक के दावों की पोल फिर खुल गई।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। राधिका हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है। आरोपित पिता दीपक यादव ने पुलिस को दिए बयान में दावा किया था कि गांव वाले उसे बेटी की कमाई खाने के ताने मारते थे। इस दावे की सच्चाई जानने के लिए थाना पुलिस ने वजीराबाद गांव के कई लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ की। लेकिन पूछताछ में किसी भी गांव वाले ने इस बात की पुष्टि नहीं की। इस खुलासे के बाद दीपक के बयान पर सवाल खड़े हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिमांड में नहीं बता पाया किसी का नाम

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक रिमांड के दौरान भी दीपक से बार-बार उन लोगों के नाम पूछे गए जिन्होंने उसे ताने मारे थे। लेकिन उसने एक भी नाम नहीं बताया। ऐसे में पुलिस को शक है कि यह बयान दीपक ने खुद को बचाने या जांच को गुमराह करने के लिए दिया था। पुलिस के अनुसार अगर गांव वाले ताने मारते भी तो कोई न कोई गवाह जरूर होता।

    यह भी पढ़ें- टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या में पिता के दावे पर उठे कई सवाल, मां ने क्यों साधी चुप्पी; पुलिस भी हैरान

    कासन गांव में नहीं मिला कुछ भी

    मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस टीम दीपक को शनिवार को मानेसर के कासन गांव भी लेकर गई। दीपक ने पुलिस को बताया था कि उसने वहां खेत में कुछ गोलियां छिपा रखी हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने खेत और घर में तलाशी ली, लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ। इससे दीपक के दावों की पोल फिर खुल गई।

    रिश्तेदारों को भी बुलाया लेकिन नहीं उगला सच

    दीपक से सच उगलवाने के लिए पुलिस ने शनिवार को उसके कुछ करीबी रिश्तेदारों को भी थाने बुलाया। पुलिस को उम्मीद थी कि परिवारजनों के सामने वह टूट जाएगा। लेकिन रिश्तेदारों की मौजूदगी में भी दीपक ने कुछ नहीं कहा। पूछताछ के दौरान वह भावुक जरूर हुआ लेकिन थोड़ी देर बाद फिर सामान्य हो गया।

    यह भी पढ़ें- 'मुझसे कन्या वध हो गया, FIR ऐसी बनाओ कि मुझे फांसी हो', राधिका के पिता दीपक यादव ने बताई आखिरी इच्छा

    सीन रीक्रिएट करवाई थी हत्या की घटना

    हत्या के बाद गुरुवार को पुलिस ने दीपक के घर में सीन रीक्रिएट कराया था। पुलिस टीम ने उससे पूछा कि उसने राधिका को कैसे गोली मारी थी। मौके पर पूरा घटनाक्रम दोहराया गया ताकि हत्या की कड़ियों को जोड़ा जा सके। फिलहाल आरोपित दीपक यादव भोंडसी जेल में बंद है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।

    पुलिस कर रही हर पहलू की जांच

    गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि राधिका मर्डर केस में कोई कड़ी अधूरी नहीं छोड़ी जाएगी। गांव वालों के बयान और दीपक के बदलते दावों से साफ है कि सच अभी तक पूरी तरह सामने नहीं आया है। पुलिस जल्द ही पुख्ता सबूतों के आधार पर चार्जशीट दाखिल करेगी और राधिका को इंसाफ दिलाएगी।

    यह भी पढ़ें- घर की बंदिशों से आ चुकी थी तंग, दुबई या ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती थी राधिका; कोच के साथ वॉट्सऐप चैट वायरल