Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझसे कन्या वध हो गया, FIR ऐसी बनाओ कि मुझे फांसी हो', राधिका के पिता दीपक यादव ने बताई आखिरी इच्छा

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 05:59 PM (IST)

    गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। राधिका के चाचा विजय यादव के अनुसार हत्या के बाद दीपक यादव ने कहा कि मैंने कन्या वध कर दिया। दीपक ने मानसिक संतुलन खोने की बात कही और पुलिस स्टेशन में फांसी की मांग की। विजय ने राधिका द्वारा टेनिस अकादमी खोलने की खबरों का खंडन किया।

    Hero Image
    राधिका यादव के चाचा विजय यादव ने बताई दीपक यादव की आखिरी इच्छा।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के सुशांत लोक में 25 वर्षीय राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता दीपक यादव द्वारा गोली मारकर हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। राधिका के चाचा विजय यादव ने बताया कि दीपक ने हत्या के बाद उनसे कहा, "भाई, मैंने कन्या वध कर दिया है। मुझे मार दो।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय के अनुसार, दीपक ने हत्या का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया, सिर्फ इतना कहा कि वह अपना मानसिक संतुलन खो चुके थे। दीपक ने पुलिस स्टेशन में भी यही दोहराया और कहा कि अगर फांसी का नियम है, तो उन्हें फांसी दे दी जाए। विजय ने बताया कि दीपक अपनी बेटी को सुबह 5 बजे टेनिस प्रशिक्षण के लिए ले जाते थे और शाम को वापस लाते थे। राधिका ने अन्य गतिविधियां छोड़ दी थीं और केवल टेनिस पर ध्यान दे रही थीं।

    राधिका ने कोई टेनिस अकादमी ने खोली: विजय यादव

    विजय ने यह भी स्पष्ट किया कि राधिका ने कोई टेनिस अकादमी नहीं खोली थी, जैसा कि कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया। उन्होंने कहा कि दीपक का परिवार पहले से संपन्न था और जब उनके गांव में ज्यादातर लोग कच्चे मकानों में रहते थे, तब दीपक के पास पक्का मकान था। विजय ने जोर देकर कहा कि दीपक को अपनी गलती का अहसास है, और किसी व्यक्ति के लिए इससे बड़ी सजा नहीं हो सकती जब उसे स्वयं अपनी गलती का पश्चाताप हो। 

    पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के पीछे पारिवारिक तनाव, राधिका की सोशल मीडिया गतिविधियों और उनकी आर्थिक स्वतंत्रता को लेकर विवाद की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Radhika Yadav Murder: राधिका यादव की टेनिस अकादमी की बात निकली फर्जी, अब हुआ ये नया खुलासा