Radhika Yadav Murder: राधिका यादव की टेनिस अकादमी की बात निकली फर्जी, अब हुआ ये नया खुलासा
गुरुग्राम में राधिका यादव की हत्या की जांच में नए खुलासे हो रहे हैं। राधिका सेक्टर 56 में कोर्ट किराए पर लेकर टेनिस सिखाती थी। आरोपी पिता दीपक यादव को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पोस्टमार्टम में राधिका के शरीर से चार गोलियां निकाली गईं जबकि पहले तीन गोलियां मारने की बात कही गई थी।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। राधिका की हत्या के बाद जैसे-जैसे पुलिस जांच आगे बढ़ रही है। नई जानकारी सामने आ रही है। पता चला है कि राधिका की अकादमी नहीं थी वह सेक्टर 56 में थाने के पास ही एक सरकारी जमीन पर बने कोर्ट को किराए पर लेकर बच्चों को टेनिस सिखाती थी।
वहीं पुलिस ने दोपहर में आरोपित पिता दीपक यादव को कोर्ट में पेश किया यहां से उन्हें 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पिता ने तीन नहीं, चार गोलियां मारी थीं
हत्या के बाद गुरुग्राम पुलिस ने बताया था कि राधिका की तीन गोलियां मारकर हत्या की गई। वहीं शुक्रवार दोपहर जब युवती के शव का पोस्टमार्टम किया गया तो शरीर से चार गोलियां निकाली गईं।
तीन डॉक्टरों के पैनल ने उनके शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम करने वाले एक डाक्टर ने बताया कि उन्हें शरीर पर चार गोलियों के निशान मिले। सारी गोलियां अंदर ही फंसी थीं। तीन गोलियां पीछे से और एक गोली साइड से मारी गई थी।
हत्या के दूसरे दिन राधिका और म्यूजिशियन इनामुल का एक म्यूजिक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। एक साल पुराने इस वीडियो में लव सीन हैं। लोग इस म्यूजिक वीडियो से भी हत्या का तार जोड़ रहे हैं।
इस बीच कुछ मीडिया चैनलों ने उस कलाकार से बात की, जिनके साथ राधिका एक वीडियो में नजर आई थीं। उनका नाम इनामुल है। उसने पूछताछ में बताया कि वह राधिका से ज्यादा टच में नहीं थे।
सेक्टर 57 में नेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता द्वारा गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात से शहर के लोग हैरान हैं। लोगों के मन में एक ही सवाल कौंध रहा है कि क्या वाकई पिता ने समाज के तानों से परेशान होकर बेटी की जान ले ली या कारण कुछ और है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।