Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या में पिता के दावे पर उठे कई सवाल, मां ने क्यों साधी चुप्पी; पुलिस भी हैरान

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:01 PM (IST)

    गुरुग्राम में नेशनल लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उसके पिता ने की जिसने चार गोलियां मारीं। पिता का दावा है कि वे लोगों के तानों से परेशान थे लेकिन कई सवाल अभी भी अनसुलझे हैं। राधिका का एक म्यूजिक वीडियो भी चर्चा में है जिससे हत्या को जोड़ा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है पर अभी भी कई सवालों के जवाब मिलना बाकी है।

    Hero Image
    टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव का म्युजिक वीडियो चर्चा में।

    डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम: नेशनल लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता ने चार गोली मारकर हत्या कर दी। शुरुआत में सामने आया कि पिता दीपक यादव लोगों के तानों से परेशान थे। उन्हें ताना मिल रहा था कि 'बेटी की कमाई खा रहे हैं'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस पर उन्होंने राधिका से टेनिस कोचिंग एकेडमी बंद करने को कहा, लेकिन जब बेटी ने ऐसा करने से इनकार किया तो गुस्से में चार गोलियां मार दीं। फिलहाल इस मामले में अभी तक पिता की ओर से किए गए दावों पर सवाल उठ रहे हैं, हालांकि वह अपने बयान पर कायम हैं, जबकि कई सवाल अभी अनसुलझे हैं।

    इस पूरे मामले में कई सवाल अब भी अधूरे

    • मां चुप क्यों हैं?
    • सोशल मीडिया अकाउंट किसने डिलीट किए?
    • डेढ़ साल पुराना वीडियो अचानक चर्चा में क्यों आया?
    • क्या किसी रिश्ते या दोस्ती लेकर परिवार की राधिका से असहमति थी?

    क्या सच में बेटी की हत्या की असली वजह लोगों के ताने हैं?

    अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि दीपक यादव वही पिता हैं, जिन्होंने अपनी बेटी का सपना साकार करने के लिए सवा करोड़ रुपये लगा दिए।

    उन्होंने ही टेनिस एकेडमी शुरू करने के लिए राधिका को इतनी बड़ी रकम दी थी, जिसने उसे पहचान दी। फिर सवाल ये उठता है कि जब पिता ने ही बेटी के भविष्य के लिए निवेश कर एकेडमी शुरू करवाई तो उसी बेटी की कमाई खाने के 'ताने' की बात कैसे आई?

    और अगर तानों की बात सच भी है तो क्या ये इतनी बड़ी बात है कि हत्या की वजह बन जाए?

    इनामुल के साथ वीडियो की वजह से हॉरर किलिंग तो नहीं?

    राधिका की हत्या के बाद से यूट्यूब पर अपलोड एक म्यूजिक वीडियो चर्चा में बना हुआ है, जिसमें राधिका एक म्यूजिशियन इनामुल के साथ दिखाई दे रही है।

    ये वीडियो एक साल से ज्यादा पुराना है। कहीं ये दोस्ती तो राधिका की हत्या की वजह नहीं है? कहीं ये हॉरर किलिंग तो नहीं ? पिता को इनामुल के साथ बेटी की दोस्ती पसंद नहीं रही हो और उन्होंने बेटी की हत्या कर दी।

    म्यूजिशियन इनामुल के साथ फिल्माए गए इस वीडियो में लव स्टोरी दिखाई गई थी। राधिका की हत्या के बाद यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। साथ ही लोग अब हत्या को इस वीडियो से जोड़कर भी देख रहे हैं। पिछले साल जून में आए इस वीडियो को जीशान अहमद ने प्रोड्यूस किया था।

    हालांकि इसक दूसरा पक्ष ये है कि यह वीडियो एक साल से भी पहले बनाया गया था और अगर कोई बात होती तो तब ही पिता ने ऐसा कुछ किया होता।

    बताया जा रहा है कि उस वक्त तो पिता ने कोई आपत्ति नहीं की थी। अब राधिका की मौत के बाद इस वीडियो को लेकर सवाल जरूर उठाए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस और परिवार दोनों की ओर इस पर कोई बात नहीं की जा रही है।

    क्यों डिलीट हो गए राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट ?

    अभी तक के घटनाक्रम में सबसे चौंकाने वाला बयान राधिका की मां मंजू यादव का है। जिन्होंने पूरे मामले में कोई बयान दर्ज कराने से ही इनकार कर दिया है।

    उनका दावा है कि उन्हें कुछ पता ही नहीं है, कब हुआ या कैसे हुआ? उनका कहना है कि उन्हें बुखार था और अपने कमरे में आराम कर रही थीं। उसी दिन उनका जन्मदिन भी था। जबकि इस दौरान चार गोलियां चलीं, बेटी जब किचन में खाना बना रही थी, तब ही पिता ने उसकी पीठ पर गोलियां मारीं।

    एक और बात जो शंका पैदा करती है कि राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट्स क्यों डिलीट कर दिए गए? सवाल ये है कि ये अकाउंट किसने हटाए? क्यों हटाए? क्या किसी डिजिटल सबूत को मिटाने की कोशिश थी?

    पिता के गुस्सैल स्वभाव की बात भी आ रही सामने

    राधिका अपनी टेनिस अकेडमी में जिन बच्चों को सिखा रही थीं, उनके मुताबिक वह बहुत प्रोफेशनल थी। अनुशासित थीं। कभी ऐसा अहसास ही नहीं हुआ कि घर में कोई तनाव है। न कोई चिड़चिड़ापन न ही किसी कलह का जिक्र।

    पड़ोसियों ने भी यही कहा कि परिवार का व्यवहार ठीक था, लेकिन दीपक यादव गुस्सैल किस्म के थे। छोटी-छोटी बात पर भड़क जाते थे। हालांकि पड़ोसी ये मानने को तैयार नहीं कि कोई पिता सिर्फ ‘तानों’ से परेशान होकर अपनी बेटी को मार सकता है।

    हालांकि इस केस में पुलिस ने दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। जिस रिवॉल्वर से हत्या की गई, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

    पुलिस अब मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है, लेकिन सबसे बड़ा विरोधाभास यही है कि पिता के बयान के आधार अभी पुलिस ‘तानों’ की थ्योरी को आगे बढ़ा रही है, जबकि बहुत सारी बातें सामने आ रही हैं।

    फिलहाल ये कहना भी जल्दबाजी है कि हत्या की वजह सिर्फ समाज के ताने थे या ये ‘हॉरर किलिंग’ हैं, जब बेटी की पहचान, उसकी आज़ादी और निजी रिश्ते परिवार की ‘इज्जत’ के रास्ते में आ जाते हैं

    राधिका यादव की हत्या करने के आरोपित पिता दीपक को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने दो दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने एक दिन का रिमांड स्वीकार किया। इस दौरान पुलिस इससे हत्या के मामले में असली कहानी के बारे में जानकारी हासिल करेगी। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर उसी समय बरामद कर लिया था। राधिका और इसके पिता दीपक का फोन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। फोन की कॉल डिटेल और इंटरनेट मीडिया से जानकारी जुटाई जाएगी। पुलिस घर में उस समय मौजूद और एकेडमी में आने वाले लोगों के भी बयान दर्ज करेगी। उनसे पूछताछ के बाद हत्या की सटीक वजह सामने आ सकती है।

    - विनोद कुमार, थाना प्रभारी, सेक्टर-56 थाना

    यह भी पढ़ें- राधिका पर पिता को था गर्व, फिर क्यों खून से रंगे हाथ? लोगों के ताने; Insta Reel या एकेडमी... सामने आई असल वजह

    comedy show banner
    comedy show banner