Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर की बंदिशों से आ चुकी थी तंग, दुबई या ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती थी राधिका; कोच के साथ वॉट्सऐप चैट वायरल

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 07:13 PM (IST)

    गुरुग्राम में राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। राधिका की दुबई बेस्ड कोच अजय यादव के साथ वॉट्सऐप चैट से पता चला कि वह घर की बंदिशों से तंग आकर स्वतंत्र जीवन जीना चाहती थीं और विदेश जाना चाहती थी लेकिन उनके पिता ने इनकार कर दिया। पुलिस जांच में राधिका की बढ़ती आर्थिक स्वतंत्रता से पिता की नाखुशी सामने आई है।

    Hero Image
    राधिका यादव का कोच के साथ वॉट्सऐप चैट वायरल।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में 25 वर्षीय राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके पिता दीपक यादव द्वारा गोली मारकर हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। इंटरनेट पर वायरल हुई वॉट्सऐप चैट में राधिका ने अपने कोच अजय यादव के साथ अपनी मन की बात साझा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैट में राधिका ने बताया कि वह घर में लगी बंदिशों से तंग आ चुकी थीं और स्वतंत्र जीवन जीने के लिए दुबई या ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती थीं। उन्होंने अक्टूबर-नवंबर तक विदेश जाने की योजना बनाई थी, लेकिन उनके पिता ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

    लाइफ एन्जॉय करना चाहती हूं: राधिका

    राधिका ने चैट में अजय से कहा, "इधर काफी रिस्ट्रिक्शन्स हैं, लाइफ एंजॉय करना चाहती हूं।" उन्होंने चीन जाने के प्रस्ताव को यह कहकर ठुकरा दिया कि वहां खाने-पीने की समस्या होगी, जबकि दुबई में अजय और ऑस्ट्रेलिया में उनका परिवार है। राधिका ने यह भी जिक्र किया कि वह एक-दो महीने तक स्वतंत्र रूप से घूमना चाहती थीं।

    पुलिस जांच में सामने आया कि राधिका की बढ़ती आर्थिक स्वतंत्रता और उनकी टेनिस कोचिंग से पिता नाखुश थे। दीपक ने स्वीकार किया कि वह गांव वालों के तानों से तंग थे, जो कहते थे कि वह बेटी की कमाई पर जी रहे हैं।

    दीपक को 14 दिन को न्यायिक हिरासत में भेजा 

    पुलिस ने इस हत्या को सुनियोजित बताया है। दीपक ने अपने बेटे को दूध लाने भेजकर राधिका के साथ अकेले रहने का मौका बनाया और फिर अपनी लाइसेंसी .32 बोर रिवॉल्वर से चार गोलियां मारीं, जिसमें से तीन गोलियां राधिका की छाती में और एक कंधे में लगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने प्रारंभिक FIR के दावे को खारिज किया, जिसमें कहा गया था कि गोलियां पीठ में लगी थीं।

    दीपक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और पुलिस राधिका की सोशल मीडिया गतिविधियों, खासकर उनके म्यूजिक वीडियो "करवां" और परिवार के दबाव की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- 'मुझसे कन्या वध हो गया, FIR ऐसी बनाओ कि मुझे फांसी हो', राधिका के पिता दीपक यादव ने बताई आखिरी इच्छा