वर्षा बाद गांवों में लोड के हिसाब से ट्रांसफार्मर लगाने पर बनी बात, सरपंचों ने अपने-अपने गांवों की समस्या रखी
फरुखनगर में सरपंचों और अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें गांवों की समस्याओं पर चर्चा की गई। सरपंच धर्मपाल ने बताया कि उद्योग मंत्री के निर्देश पर यह बैठक हुई। बिजली की समस्या पर एसडीओ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही गांवों में लोड के अनुसार अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। तहसीलदार ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी ने पीजी में रहने वालों के सत्यापन पर जोर दिया।

जागरण संवाददाता, फरुखनगर। ब्लाॅक के सरपंचों के साथ बृहस्पतिवार को थाना प्रभारी, एसडीओ बिजली निगम, तहसीलदार व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा एक बैठक की गई। बैठक सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी धर्मपाल की अगुवाई में की गई। इसमें सभी सरपंचों ने अपने-अपने गांवों की समस्या अधिकारियों के समक्ष रखी।
समस्या सुनी जाए और जल्द समाधान किया जाए
सरपंच धर्मपाल ने बताया कि यह बैठक प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह के दिशा-निर्देश पर रखी गई। उन्होंने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है कि प्रत्येक गांव के सरपंचों की समस्या सुनी जाए और जल्द से जल्द उनका समाधान किया जाए।
बैठक में लगभग सभी सरपंचों ने बिजली की समस्या रखी। इस पर बिजली निगम के एसडीओ मेनपाल ढुल ने सभी को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। ढुल ने कहा कि एक से डेढ़ महीने के बाद वर्षा के बाद प्रत्येक गांव में लोड के हिसाब से एक या दो ट्रांसफार्मर ज्यादा लगवा दिए जाएंगे ताकि बार बार होने वाले फाल्ट से छुटकारा मिल सके।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में पेयजल की जांच करेगी मोबाइल वैन, पढ़ें जल जीवन मिशन का 'एक दिन में पांच गांव का फॉर्मूला'
कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी
उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरीके की समस्या नहीं रहेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो बीपीएल कालोनी नियमित है और जहां लाइन नहीं है उसमें बिजली की व्यवस्था की जाएगी। तहसीलदार सज्जन यादव ने कहा कि किसी भी सरपंच को तहसील परिसर की तरफ से कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
बैठक में यह सभी रहे मौजूद
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि जिस किसी ने पीजी बनाई हुई है वह अपने पीजी में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की वेरिफिकेशन करा ले ताकि आगे किसी तरह की परेशानी न हो। बैठक में पृथ्वी यादव खेटावास, राकेश यादव पूर्व सरपंच, शिक्षांत शर्मा सरपंच, सुरेंद्र यादव डाबोदा, प्रीति यादव सरपंच, सोमवीर चौहान सुल्तानपुर, सोनू यादव सरपंच, प्रीतेश सरपंच आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।