Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में पेयजल की जांच करेगी मोबाइल वैन, पढ़ें जल जीवन मिशन का 'एक दिन में पांच गांव का फॉर्मूला'

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 05:56 PM (IST)

    जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जल जीवन मिशन के तहत मोबाइल वाटर टेस्टिंग वैन से गांवों में पेयजल की जांच कर रहा है। वैन 31 जुलाई तक जिले के विभिन्न गांवों में पानी की जांच करेगी। कार्यकारी अभियंता राहुल बेरवाल ने बताया कि पानी की गुणवत्ता जांचना महत्वपूर्ण है। वैन एक दिन में पांच गांवों में जाकर पेयजल सप्लाई के लिए लगाए गए ट्यूबवेल के पानी की जांच करेगी।

    Hero Image
    गांव-गांव जाकर मोबाइल वैन में होगी पानी की जांच। फोटो : जागरण

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा मोबाइल वाटर टेस्टिंग वैन के माध्यम से गांव-गांव जाकर पेयजल की केमिकल व बैक्ट्रीयोलॉजिकल जांच करवाई जा रही है। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को वैन विभाग के कार्यालय पहुंची। यह वैन 31 जुलाई तक जिले के विभिन्न गांव में जाकर पानी की जांच करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुणवत्ता की समय पर जांच 

    विभाग के कार्यकारी अभियंता राहुल बेरवाल, लैब केमिस्ट वंदना चाैधरी एवं विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुखबीर, योगेश व जिला सलाहकार सत्यनारायण नेहरा ने वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यकारी अभियंता राहुल बेरवाल ने कहा कि पानी का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। इसलिए इसकी गुणवत्ता की समय पर जांच काफी मायने रखती है।

    यह भी पढ़ें- Faridabad Water Level: खतरे में कल के लिए जल, यमुना किनारे क्यों तेजी से खिसक रहा भूजल स्तर?

    वैन एक दिन में पांच गांव जाएगी

    उन्होंने कहा कि विभाग की यह वाटर टेस्टिंग मोबाइल वैन भी इसी कार्य को पूरा करेगी। इस वैन एक आधुनिक उपकरण है। इसके द्वारा गांव में पानी की गुणवता जांच मौके पर ही की जा सकेगी। जिला सलाहकार सत्यनारायण नेहरा ने बताया कि यह मोबाइल वैन एक दिन में पांच गांव जाएगी।

    पानी के नौ पैरामीटर की जांच की जाएगी

    गांव से ही पेयजल सप्लाई के लिए विभाग द्वारा लगाए गए ट्यूबवेल के पानी की जांच होगी। लैब केमिस्ट वंदना चैधरी ने बताया कि मोबाइन वैन से पानी के नौ पैरामीटर की जांच की जाएगी। इनमें से मुख्य रूप से टीडीएस, पीएच, टरबिडिटी, आयरन, हार्डनेस, फ्लोराइड, नाइट्रेट, सल्फेट व जिंक तत्व शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- ढाबे पर पानी पीना युवक को पड़ा भारी, चाकू से ताबड़तोड़ हमला; ये है पूरा मामला