Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी स्कूल में छात्राओं से बर्तन धुलवाने का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग पर उठ रहे सवाल

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 04:44 PM (IST)

    फरीदाबाद के सेक्टर-8 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं से बर्तन धुलवाने का मामला सामने आया है। मिड डे मील के बाद छात्राओं के प्लेट धोने का वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है। स्कूल के प्रिंसिपल से रिपोर्ट मांगी गई है। पहले भी छात्रों से मिट्टी भरवाने और झाड़ू लगवाने के मामले सामने आ चुके हैं।

    Hero Image
    सरकारी स्कूल में छात्राओं से बर्तन धुलवाने का वीडियो प्रसारित खबर के साथ फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सेक्टर-8 स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं से बर्तन धुलवाने का मामला सामने आया है। मिड डे मिल भोजन के बाद अपनी प्लेट धोते हुए छात्राओं का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होती ही शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए हैं। मामले की रिपोर्ट स्कूल के प्रिंसिपल जयप्रकाश से मांगी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बृहस्पतिवार को स्कूल में छात्राओं ने मिड डे मिल का भोजन ग्रहण किया और अपनी प्लेट धोने लग गईं। कुछ छात्राओं के बर्तन धोते हुए की वीडियो एक व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर ली और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।अधिकारियों ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए तुंरत मामले की जांच शुरू कर दी। शनिवार को स्कूल के प्रधानाचार्य जयप्रकाश मामले कारण बताएंगे।

    खंड शिक्षा अधिकारी मामले की जांच करेंगे। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल के समक्ष रिपोर्ट पेश की जाएगी। जांच के बाद अधिकारी विभागीय कार्रवाई करेंगे।

    अप्रैल और मई में भी छात्रों का वीडियो हुआ था प्रसारित

    छांयसा स्थित राजकीय माडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में बच्चों द्वारा मिट्टी उठाकर गड्ढे भरने का मामला 15 मई को सामने आया था। मामले की खंड और जिला शिक्षा अधिकारी स्तर पर जांच की गई। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह को रिपोर्ट तलब किया था।

    मामले की गंभीरता को देखते अभिभावक, विद्यार्थियों और प्रधानाचार्य से पूछताछ की गई। अधिकारियों ने दावा किया था कि बच्चे अपनी मर्जी से मिट्टी उठा रहे थे। अध्यापकों ने जैसे ही देखा बच्चों को रोक दिया था। इसी बीच एक ग्रामीण ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया था।

    इससे पहले पांच अप्रैल को एनआइटी के सरकारी स्कूल में छात्रों द्वारा झाड़ू लगवाने और कूड़ा उठाने का वीडियो प्रसारित हुआ था। सरकारी स्कूलों मेें इस तरह की वीडियो प्रसारित होने शिक्षा विभाग और सरकारी स्कूलों पर सवाल खड़े कर रहा है। अभिभावकों ने मामले की जांच और दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

    राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-8 सीही में छात्राओं द्वारा बर्तन धोने की वीडियो हमने देखी है। मामले की जांच की जा रही है। प्रधानाचार्य से कारण पूछा गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

    महेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी।