Bulldozer Action: घर के बाहर चला बुलडोजर, चबूतरे को तोड़ गई टीम; पीड़ित ने क्यों लगाया ये आरोप
Bulldozer Action गुरुग्राम में फरुखनगर के धानावास गांव में एक मकान के बाहर बने चबूतरे को बुलडोजर द्वारा तोड़ दिया गया है। इस कार्रवाई के संबंध में उपायुक्त को पत्र लिखा गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि भेदभाव करके यह कार्रवाई की गई है। उधर सरपंच नवीन कुमार ने कहा कि कई लोगों को नोटिस दिए गए थे। उसी के तहत कार्रवाई की गई है।

जागरण संवाददाता, फरुखनगर (गुरुग्राम)। गुरुग्राम में फरुखनगर के धानावास गांव में ग्राम पंचायत द्वारा चबूतरे की गई तोड़फोड़ का मामला उपायुक्त दरबार में पहुंच गया। गांव के रमेश कुमार ने चुनावी रंजिश में की गई कार्रवाई बताते हुए उपायुक्त से शिकायत की है।
उनका आरोप है कि बिना पैमाइश कराए चबूतरे को तोड़ दिया गया। मौके पर 20 फुट रास्ता खुला हुआ है। उनके घर के आगे 50 फुट चौड़ा रास्ता है। उन्होंने उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि गांव के कई घरों के सामने पांच से छह फुट रैंप व तीन फुट से ज्यादा छज्जे निकले हुए हैं।
सरपंच नवीन कुमार का छज्जा व रैंप भी निकला हुआ है। सरपंच चुनाव के दौरान से ही उनसे रंजिश रखते हैं। इस बारे में सरपंच नवीन कुमार का कहना है कि कई लोगों को नोटिस दिए गए थे। तोड़फोड़ की कार्रवाई नियमानुसार की गई है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया गया है।
ग्रीन बेल्ट और खाली जमीन पर लगातार बढ़ रहा अतिक्रमण
मानेसर नगर निगम क्षेत्र में लगातार अवैध अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। रोजाना सरकारी जमीन पर रेहड़ी और पक्की दुकानें बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है। लगातार इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों को दी जा रही हैं।
इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारियों की तरफ से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अतिक्रमण से शहर की सुंदरता भी खराब हो रही है और व्यवस्थित शहर भी बदहाल होने की तरफ जा रहा है। मानेसर नगर निगम के सभी सात जोन में लगातार अतिक्रमण बढ़ रहा है।
सरकारी जमीन पर मार्केट और रेहड़ी लगाकर नगर निगम को हर माह लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। मानेसर नगर निगम क्षेत्र को दो डिवीजन और सात जोन में बांटा गया है। सभी जोन में अवैध रूप से मंडियां लगाकर और रेहड़ी लगाकर अतिक्रमण किया गया है।
पक्के निर्माण करने शुरू कर दिए
नए गुरुग्राम और आईएमटी मानेसर में तो ग्रीन बेल्ट पर ही पक्के निर्माण करने शुरू कर दिए हैं। कई जगह टीन शेड से खोखे बनाकर लगा दिए गए हैं। नए गुरुग्राम की कई सड़कों पर जीएमडीए की ग्रीन बेल्ट में अवैध रूप से रेहड़ी लगाई जा रही हैं। कुछ रेहड़ी वालों को नगर निगम द्वारा लाइसेंस दिया गया है, लेकिन अधिकतर बिना लाइसेंस ही चल रही हैं। इनके कारण लगातार कूड़ा फैल रहा है।
इसके संबंध में कई बार नगर निगम में शिकायत की जा चुकी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही हैं। आईएमटी मानेसर में लगने वाली रेहड़ियों को एचएसआईआईडीसी की जमीन पर होने की बात कहकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
इन रेहड़ियों को हटवाया जा चुका
ऐसे ही जीएमडीए की ग्रीन बेल्ट पर लगने वाली रेहड़ियों को जीएमडीए द्वारा कार्रवाई करने की बात कही जाती है। मानेसर नगर निगम क्षेत्र में कई बार पुलिस द्वारा भी इन रेहड़ियों को हटवाया जा चुका है। पुलिस विभाग द्वारा नगर निगम के अधिकारियों को लिखित रूप से भी दिया जा चुका है कि मानेसर नगर निगम क्षेत्र में कहां अवैध रूप से रेहड़ी लग रही हैं।
अवैध रेहड़ी लगवाने वाले कुछ लोग नगर निगम सरकारी जमीन का प्रयोग कर रहे हैं और अपना घर भर रहे हैं। नगर निगम के अधिकारियों ने इस तरफ आंखे बंद की हुई हैं। अवैध रूप से लग रही रेहड़ियों को हटाने और न लगने देने की जिम्मेदारी नगर निगम मानेसर के अधिकारियों की है।
कहां कहां लग रही अवैध रेहड़ी
मानेसर नगर निगम क्षेत्र में पचगांव चौक, मानेसर बस स्टैंड, आईएमटी चौक, आईएमटी मानेसर, नगर निगम कार्यालय के नजदीक एयरटेल के सामने, बास गांव, अलियर चौक, पटौदी रोड, वजीरपुर गांव, सेक्टर 82-83 रोड, 83-84 रोड, हयातपुर गांव, गढ़ी हरसरू, सफायर माल के सामने, नौरंगपुर गांव, मानेसर सेक्टर एक समेत कई जगह अवैध रूप से रेहड़ी लगाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें- भारतीयों को बड़ा तोहफा देने वाले हैं डोनाल्ड ट्रंप, ड्रीमर्स के लिए भी योजना लाने पर कर रहे विचार
नगर निगम के एसडीओ रविंद्र कुमार का कहना है इसको लेकर कई बार कार्रवाई की गई है। जल्द ही बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बंगाल में बनेगी बाबरी मस्जिद! ममता के विधायक ने कहा- मैं दूंगा एक करोड़ रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।