Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में बनेगी बाबरी मस्जिद! ममता के विधायक ने कहा- मैं दूंगा एक करोड़ रुपये

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 05:53 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल में नई बाबरी मस्जिद बनाई जाएगी। राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी के विधायक ने खुद इसका एलान किया है। उन्होंने कहा है कि वह इसके लिए एक करोड़ रुपये दान देंगे। विधायक हुमायूं कबीर का कहना है कि मुसलमानों को बंगाल में सिर ऊंचा कर जीने की तमन्ना है। उन्होंने कहा है कि दिसंबर 2025 से पहले मस्जिद के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

    Hero Image
    विधायक का कहना है कि मस्जिद का निर्माण दिसंबर 2025 तक शुरू हो जाएगा। (File Image)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। अपने बड़बोले बोल के कारण सुर्खियों और पार्टी की ओर ही अक्सर ही शोकॉज होते रहने वाले तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने बंगाल में नई बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा की है। 75 प्रतिशत से अधिक मुस्लिम आबादी वाले बांग्लादेस की सीमा से सटे मुर्शिदाबाद जिले के विधायक हुमायूं कबीर ने कहा है कि मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में नई बाबरी मस्जिद बनाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि वह इसके लिए लिए एक करोड़ रुपये दान भी देंगे। उन्होंने यह भी दावा कि छह दिसंबर 2025 से पहले ही बेलडांगा में बाबरी मस्जिद के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। सोमवार को तृणमूल विधायक युमायूं कबीर ने कहा कि बंगाल में 34 प्रतिशत मुसलमान हैं। उनकी जो भावना है और जो बंगाल में सिर ऊंचा कर जीने की तमन्ना है, जो अधिकार हैं, उसके लिए मैं यहां से एक प्रस्ताव रखना चाहता हूं।

    (तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर। फोटो: @humayunaitc)

    'एक साल के अंदर शुरू होगा निर्माण'

    उन्होंने कहा, 'मस्जिद के निर्माण रुपयों का कोई अभाव नहीं होगा। बेलडांगा और बहरमपुर इलाके में जितने मदरसे हैं, सभी मदरसों के प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी को मिलाकर 100 या उससे कुछ ज्यादा लोगों की एक बाबरी मस्जिद ट्रस्ट बनाई जाएगी। इस ट्रस्ट की ओर से छह दिसंबर 2025 के अंदर इसी बेलडांगा इलाके में दो एकड़ जमीन पर बाबरी मस्जिद बनाने का कार्य शुरू करेंगे।'

    पार्टी ने जारी किया था शोकॉज नोटिस

    बता दें, हुमायूं कबीर मुर्शिदाबाद जिले के के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। इसी के साथ वे ममता बनर्जी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी रह चुके हैं। साल 2011 में उन्होंने पहली बार रेजीनगर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और बाद में तृणमूल में शामिल हो गए थे। अभी कुछ दिन पहले ही उन्हें तृणमूल की ओर पार्टी नेताओं के खिलाफ बयान देने के लिए शोकॉज भी किया गया था।

    (खबर अपडेट की जा रही है)