Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gurugram: मानेसर घाटी के पास दिखा तेंदुआ, कैमरे में हुआ कैद; लोगों में दहशत

    By Aditya RajEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 05 Dec 2022 12:02 AM (IST)

    Leopard in Gurugram मानेसर घाटी के नजदीक इंडियन आयल कारपोरेशन की दीवार पर चलते हुए कुछ दिन पहले एक तेंदुआ दिखा। किसी ने फोटो खींचकर इंटरनेट मीडिया पर ...और पढ़ें

    मानेसर घाटी के पास दिखा तेंदुआ, कैमरे में हुआ कैद

    गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। मानेसर घाटी के नजदीक इंडियन आयल कारपोरेशन की दीवार पर चलते हुए कुछ दिन पहले एक तेंदुआ दिखा। किसी ने फोटो खींचकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है। मानेसर में रह रहे पर्यावरण कार्यकर्ता प्रो. केके यादव का कहना है कि फोटो कब की है, यह पता नहीं लेकिन दीवार इंडियन आयल कारपोरेशन की ही है। वह वहां आसपास जाते रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाके में इस तरह तेंदुए का दिखना सुखद संकेत है। इससे एक बार फिर प्रमाणित हो गया है कि मानेसर घाटी में वन्य जीवों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसके पीछे मुख्य कारण इलाके में तेजी से बढ़ रही हरियाली है। लोग वन्य जीवों को देखकर घबराएं नहीं। उसे डिस्टर्ब न करें। वह आएगा और चला जाएगा।

    कई बार दिखा तेंदुआ

    पिछले महीने ही एक तेंदुआ मानेसर स्थित मारुति सुजुकी के प्लांट में आते दिखा था। दो साल पहले एक तेंदुआ प्लांट में घुस गया था। इधर, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन्य संरक्षक एमएस मलिक का कहना है कि पिछले कुछ सालों के दौरान अरावली पहाड़ी क्षेत्र में वन्य जीवों की संख्या बढ़ी है।

    यहां हैं वन्य जीव

    खासकर मानेसर घाटी और कासन की पहाड़ी में काफी वन्य जीव हैं। इनके अलावा भी कई इलाकों में वन्य जीव हैं। पिछले कुछ सालों के दौरान अरावली पहाड़ी फिर से वन्य जीवों के अनुकूल बन गया है। इससे वन्य जीवों की संख्या बढ़ रही है।

    ये भी पढ़ें- Gurugram News: खेड़कीदौला टोल प्लाजा रहेगा या नहीं, छह दिसंबर को होगा फैसला

    ये भी पढ़ें- Gurugram: प्राधिकरण के कमर्शियल प्लाट को कारोबारी वीके सक्सेना ने कराया अपनी कंपनी के नाम, गिरफ्तार