Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत को Dead Economy बताने वाले Trump ने सिर्फ गुरुग्राम से ही कमाए दो हजार करोड़

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 09:45 PM (IST)

    पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को भले ही डेड इकोनामी कहा हो पर उनकी कंपनी के लिए भारत सोने की खान साबित हुआ है। गुरुग्राम में उनके दो प्रोजेक्ट्स से ही दो हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई है। सेक्टर 65 में ट्रंप टावर्स और सेक्टर 69 में ट्रंप रेजिडेंसेस ने शानदार सफलता हासिल की है। अब नोएडा में तीसरे टावर की योजना है।

    Hero Image
    भारत को बताया डेड इकोनामी, लेकिन ट्रंप परिवार के लिए बना सोने की खान

    गौरव सिंगला, नया गुरुग्राम। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने भले ही भारत की अर्थव्यवस्था को Dead Economy करार दिया, लेकिन उनकी खुद की कंपनी के लिए भारत खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर सोने की खान से कम नहीं है।

    ट्रंप संस्था ने भारत के रियल एस्टेट बाजार में जबरदस्त मुनाफा कमाया है और सिर्फ गुरुग्राम में उनके दो प्रोजेक्ट्स से ही दो हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई हो चुकी है।

    ट्रंप संस्था ने 2018 में सेक्टर 65 में ट्रंप टावर्स दिल्ली-एनसीआर के जरिये उत्तर भारत में कदम रखा था। यह प्रोजेक्ट एम3एम इंडिया द्वारा बनाया गया और ट्रिबेका डेवलपर्स द्वारा मार्केट किया गया, जो भारत में ट्रंप ब्रांड के एक्सक्लूसिव पार्टनर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2.83 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में दो 600 फुट ऊंचे टावर हैं, जिनमें 250 अल्ट्रा-लक्जरी अपार्टमेंट्स हैं। इनकी कीमत 5 करोड़ से 9 करोड़ के बीच है।

    लांच के पहले दिन ही 150 करोड़ के 20 फ्लैट्स बिक गए थे। अब तक इस प्रोजेक्ट से 2000 करोड़ से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है और जल्द ही पजेशन शुरू होने वाला है।

    इस बड़ी सफलता के बाद मई 2025 में ट्रंप ब्रांड ने सेक्टर 69 में दूसरा प्रोजेक्ट ट्रंप रेजिडेंसेस लांच किया। यह 2200 करोड़ की लागत वाला प्रोजेक्ट स्मार्ट वर्ल्ड डेवलपर्स द्वारा तैयार किया गया है, जिसमें 51-मंजिला दो टावर्स में कुल 298 लग्जरी फ्लैट्स हैं।

    कीमत 8 करोड़ से शुरू होकर 15 करोड़ तक है जबकि प्रीमियम पेंटहाउस 125 करोड़ तक के हैं। आश्चर्य की बात यह है कि यह पूरा प्रोजेक्ट लाॅन्च के दिन ही पूरी तरह बिक गया और इससे 3250 करोड़ की कमाई हुई।

    इसके साथ ही गुरुग्राम दुनिया का एकमात्र ऐसा शहर बन गया है, जहां न्यूयार्क के अलावा दो ट्रंप ब्रांडेड रेजिडेंशियल टावर हैं। तीसरे ट्रंप टावर्स की योजना नोएडा के सेक्टर 94 में बनाई जा रही है जो अब तक का सबसे प्रीमियम प्रोजेक्ट होगा।

    एरिक ट्रंप, ट्रंप संस्था के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट ने मई में कहा था कि गुरुग्राम में दूसरा प्रोजेक्ट लांच करना हमारे लिए गर्व की बात है।

    ट्रिबेका, एम3एम और स्मार्ट वर्ल्ड जैसे बेहतरीन पार्टनर्स के साथ काम करके हमें खुशी हो रही है। यह इस शहर की क्षमता और भारत में ट्रंप ब्रांड की ताकत को दर्शाता है।

    गौरतलब है कि ट्रिबेका डेवेलपर्स ट्रंप ब्रांड के भारत में सभी प्रोजेक्ट्स की ब्रांडिंग, डिजाइन, क्वालिटी और सेल्स का संचालन करते हैं।

    स्मार्ट वर्ल्ड ने सेक्टर 69 के प्रोजेक्ट का डेवेलपमेंट और कस्टमर एक्सपीरियंस संभाला है जबकि एम3एम सेक्टर 65 और नोएडा दोनों टावर्स के निर्माण में साथ है।

    एक निवेशक ने बताया कि नई ट्रंप रेजिडेंसेस में 30000 प्रति वर्ग फीट की कीमत शुरू में ज्यादा लग सकती है लेकिन जो पहला प्रोजेक्ट 16,000 प्रति वर्ग फीट में लांच हुआ था।

    वह अब 30000 से ऊपर बिक रहा है। इससे साफ है कि ट्रंप ब्रांड में दम है। 8 से 12 करोड़ की कीमत वाले ये फ्लैट्स सिर्फ घर नहीं एक क्लास और सोच को दर्शाते हैं।

    डोनाल्ड ट्रंप भले ही भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर आलोचना करते हों लेकिन उनकी रियल एस्टेट कंपनी ने भारत में तेजी से पैर जमाए हैं। सिर्फ एनसीआर ही नहीं, बल्कि मुंबई, पुणे, कोलकाता और हैदराबाद जैसे शहरों में भी ट्रंप ब्रांड की मौजूदगी है।

    आज भारत, अमेरिका के बाहर ट्रंप संस्था का सबसे बड़ा मार्केट बन चुका है। दरअसल भारत की अर्थव्यवस्था डेड’ नहीं बल्कि ट्रंप परिवार के लिए अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाला बाजार बन चुकी है।

    ट्रंप के रियल एस्टेट प्रोजेक्टस पर एक नजर

    • ट्रंप का गुरुग्राम में दूसरा प्रोजेक्ट : सेक्टर 69 में ट्रंप रेजिडेंसेस
    • पहला प्रोजेक्ट : सेक्टर 65 में ट्रंप टावर्स दिल्ली-एनसीआर जिसकी कीमत दोगुना हो चुकी है।
    • नई रेजिडेंसेस की कीमत 8 करोड़ से 15 करोड़, पेंटहाउस 125 करोड़ तक
    • सभी 298 फ्लैट लांच के दिन ही बिके, 3250 करोड़ की रिकार्ड कमाई
    • नोएडा में तीसरे ट्रंप टावर की भी योजना तैयार

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में हरियाली बढ़ाने के लिए GMDA का बड़ा कदम, विकसित करेगा ग्रीन बेल्ट