गुरुग्राम में हरियाली बढ़ाने के लिए GMDA का बड़ा कदम, विकसित करेगा ग्रीन बेल्ट
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) शहर को हरा-भरा बनाने के लिए 17.72 किलोमीटर लंबी ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ज विकसित करेगा। 1.39 करोड़ रुपये की लागत से शुरू होने वाली इस परियोजना में पौधारोपण सफाई सिंचाई और रखरखाव शामिल हैं। यह ग्रीन बेल्ट सेक्टर सड़कों के किनारे विकसित की जाएगी। जीएमडीए अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर खुले क्षेत्रों को भी हरा-भरा बनाने का प्रयास कर रहा है।

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने बड़ा कदम उठाया है। जीएमडीए शहर की प्रमुख सेक्टर सड़कों पर करीब 17.72 किलोमीटर लंबाई में ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ज विकसित करने की योजना पर काम शुरू कर रहा है।
इसके लिए 1.39 करोड़ रुपये की लागत से परियोजना शुरू की गई है। इस योजना में पौधारोपण के साथ-साथ इन क्षेत्रों की सफाई, सिंचाई और रखरखाव भी शामिल रहेगा, ताकि हरियाली लंबे समय तक बनी रहे।
ग्रीन बेल्ट के लिए चुनी गई प्रमुख सड़कें:
सेक्टर 31/40 – 2100 मीटर
सेक्टर 49/50 – 2160 मीटर
सेक्टर 45/52 – 2120 मीटर
सेक्टर 46/51 – 2130 मीटर
सेक्टर 47/50 (मेफील्ड गार्डन से आरपीएस स्कूल रेड लाइट तक)
सेक्टर 47/49 (सोहना रोड से आरपीएस स्कूल रेड लाइट तक – 2600 मीटर)
मेफील्ड गार्डन से तिगरा गांव रोड – 2690 मीटर
सेक्टर 51/52/57 वाई पाइंट से सेक्टर 50 टी पाइंट तक – 2120 मीटर
इसके अलावा जीएमडीए एनजीओ, कार्पोरेट संस्थाएं और निजी कालोनाइजर के साथ मिलकर शहर के अन्य खुले क्षेत्रों को भी हरा-भरा बना रहा है। इस पहल का मकसद गुरुग्राम को अधिक सुंदर, स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल शहर बनाना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।