Gurugram Traffic: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर इफको चौक के पास ट्रक खराब, एक्सप्रेसवे पर लगा लंबा जाम
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर इफको चौक के पास सुबह एक ट्रक खराब होने से लंबा जाम लग गया। रेवाड़ी से दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक के हाईवे पर खराब होने से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई और इफको चौक से राजीव चौक तक जाम लग गया। यातायात पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर यातायात सुचारू कराया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर इफको चौक के पास गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे एक ट्रक खराब हो गया। इससे दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चालकों के पहिए थम गए।
यातायात पुलिस ने सुबह साढ़े नौ बजे ट्रक को हाईवे से नीचे उतारकर यातायात सुचारु कराया। दो घंटे तक एक्सप्रेसवे पर पांच किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा।
यातायात पुलिस के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे इफको चौक के पास एक ट्रक के अचानक ब्रेकडाउन होने की सूचना कंट्रोल रूम को मिली थी।
यह ट्रक रेवाड़ी की तरफ से दिल्ली की तरफ जा रहा था। बीच हाईवे ट्रक के खराब होने से पीछे से आने वाले वाहन चालकों की रफ्तार थम गई और लंबा जाम लगता चला गया।
इफको चौक से राजीव चौक तक हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया।सर्विस लेन पर भी वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। यातायात पुलिस की टीम ने क्रेन से ट्रक को हाईवे से हटाकर सर्विस लेन पर खड़ा कराया। साढ़े आठ बजे के बाद अवरुद्ध हुई यातायात व्यवस्था साढ़े दस बजे के बाद सुचारू हो सकी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली से गुरुग्राम में एंट्री पर नहीं मिलेगा जाम, शंकर चौक-एंबियंस मॉल के पास ट्रैफिक खत्म करने की कवायद
यह भी पढ़ें- दिल्ली-जयपुर हाईवे की सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाने की तैयारी तेज, मंत्री नरबीर ने दिये कड़े निर्देश
यह भी पढ़ें- Traffic Challan: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर धड़ाधड़ कटे चालान, एक दिन में 453 वाहनों पर हुआ एक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।