Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लाखों लोगों के लिए खुशखबरी! जल्द चालू हो सकता है द्वारका एक्सप्रेस-वे, जगह-जगह प्रशासन लगाएगा साइन बोर्ड

    By Aditya RajEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 07:32 PM (IST)

    प्रशासन जल्द से जल्द द्वारका एक्सप्रेस-वे का गुरुग्राम भाग चालू कराने की कवायद शुरू करेगा। इसके लिए जगह-जगह कुछ साइन बोर्ड लगाया जाएगा। साइन बोर्ड में ...और पढ़ें

    जल्द चालू हो सकता है द्वारका एक्सप्रेस-वे

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेस-वे का गुरुग्राम भाग जल्द से जल्द चालू कराने का प्रयास जिला प्रशासन करेगा। इसके लिए जिले के उपायुक्त निशांत कुमार यादव भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को पत्र लिखेंगे। पत्र में कहा जाएगा कि जगह-जगह कुछ साइन बोर्ड लगाकर गुरुग्राम भाग को चालू किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाखों लोगों को मिलेगी राहत

    साइन बोर्ड में यह लिखा जाए कि दिल्ली में निर्माण कार्य अधूरा होने की वजह से आप दिल्ली सीमा से आगे नहीं जा सकते। इस तरह के बोर्ड लगाकर दिल्ली सीमा तक यानी गुरुग्राम भाग को चालू किया जा सकता है। इससे लाखों लोगों को राहत मिलेगी। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर से वाहनों का दबाव कुछ हद तक कम हो जाएगा।

    दो भागों में बांटा गया निर्माण कार्य

    दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के आगे से लेकर गुरुग्राम में खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक तक द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। इसे दो भाग में बांटा गया है। गुरुग्राम भाग का निर्माण कार्य कई महीने पहले पूरा हाे चुका है। दिल्ली भाग का निर्माण पूरा होने में कम से कम तीन महीने लगेंगे।

    एनएचएआई का मानना है कि जब तक दिल्ली भाग का निर्माण पूरा नहीं होता है, तब तक गुरुग्राम भाग को चालू करने का विशेष लाभ नहीं। ऐसे में फरवरी से पहले काम पूरा होने के बाद भी गुरुग्राम भाग चालू नहीं हो सकता। जिला प्रशासन का मानना है कि गुरुग्राम भाग को चालू किया जा सकता है। केवल जगह-जगह कुछ साइन बोर्ड लगाने होंगे, ताकि दिल्ली जाने वाले लोग द्वारका एक्सप्रेस-वे पर न चढ़ सकें।

    फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर भी चालू नहीं हो पा रहा

    खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे के ऊपर फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर का निर्माण लगभग एक साल पहले पूरा हो चुका है। द्वारका एक्सप्रेस-वे के गुरुग्राम भाग को चालू न किए जाने से फुल क्लोवरलीफ फ्लाईओवर को भी चालू नहीं किया जा रहा है।

    इसका निर्माण सदर्न पेरिफेरल रोड, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे और द्वारका एक्सप्रेस-वे को आपस में जोड़ने के लिए किया गया है। सदर्न पेरिफेरल रोड एक तरफ गांव घाटा के नजदीक गुरुग्राम-फरीदाबाद राेड से जुड़ा है। ऐसे में इसे चालू किए जाने से फरीदाबाद एवं दिल्ली के लोगों को भी लाभ होगा। फरीदाबाद की तरफ से आने वाले लोग इफको चौक से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर न चढ़कर सीधे गांव घाटा से ही मुड़ जाएंगे।

    मानेसर इलाके में संचालित एक औद्योगिक इकाई में कार्यरत राजकुमार, मनोज सिंह एवं जयप्रकाश का कहना है कि द्वारका के गुरुग्राम भाग को चालू कर देना चाहिए। इसके लिए जिला प्रशासन अपनी भूमिका निभाए। एनएचएआइ के अधिकारियोें को लोगों की परेशानी नहीं झेलनी पड़ती है, परेशानी जिला प्रशासन को झेलनी पड़ती है। ऐसे में जिला प्रशासन को अपना तर्क केंद्र सरकार के सामने रखना चाहिए।

    गुरुग्राम में एक्सप्रेस-वे का 18.9 किलोमीटर

    द्वारका एक्सप्रेस-वे का 18.9 किलोमीटर भाग गुरुग्राम में है जबकि 10.1 किलोमीटर भाग दिल्ली में है। दिल्ली भाग का निर्माण पूरा होने में कम से कम तीन महीने और लगेंगे। गुरुग्राम में निर्माण की जिम्मेदारी एलएंडटी नामक कंपनी के पास है, जबकि दिल्ली में निर्माण की जिम्मेदारी जयकुमार इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड नामक कंपनी के पास है।

    यह भी पढ़ें- Gurugram: ट्विन टावर की तरह ध्वस्त नहीं होंगे चिंटेल्स पैराडिसो के पांचों टावर, जानिए प्लान; 3000 डंपर से अधिक निकलेगा मलबा

    दिल्ली भाग गुरुग्राम-दिल्ली सीमा यानी गांव बिजवासन से महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने तक है। गुरुग्राम भाग गांव बिजवासन से यानी दिल्ली-गुरुग्राम सीमा से लेकर खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक तक है।

    द्वारका एक्सप्रेस-वे का गुरुग्राम भाग जल्द से जल्द चालू कराने के लिए वह न केवल एनएचएआइ को पत्र लिखेंगे बल्कि आवश्यकता पड़ने पर एनएचएआइ के चेयरमैन से भी मुलाकात करेंगे। गुरुग्राम इलाके में एक्सप्रेस-वे को चालू करने में कोई परेशानी नहीं है। केवल कुछ स्थानों पर बोर्ड लगाने की आवश्यकता है।- निशांत कुमार यादव, उपायुक्त

    यह भी पढ़ें- Circle Rates in Gurugram: गुरुग्राम में घर, दफ्तर, जमीन खरीदना होगा और महंगा; जानिए कितना बढेंगे दाम