Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में आईटीआई में तत्काल दाखिला प्रक्रिया शुरू, चार मेरिट लिस्ट के बाद भी सीटें खाली, 22 अगस्त तक मौका

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 05:48 PM (IST)

    गुरुग्राम के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में तत्काल दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 22 अगस्त तक चलेगी। चार मेरिट लिस्ट के बाद भी सीटें खाली रहने के कारण अब तक केवल 55% दाखिले ही हो पाए हैं। संस्थान छात्रों को जागरूक करके दाखिला संख्या बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं।

    Hero Image
    राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आन द स्पाट दाखिला प्रक्रिया शुरू

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ऑन द स्पाॅट दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑन द स्पाॅट दाखिला प्रक्रिया 22 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान मेरिट कार्ड जारी किया जाएगा।

    12 से 14 अगस्त तथा 18 से 22 अगस्त तक विद्यार्थी आवेदन करेंगे। संस्थान स्तर पर मेरिट के आधार पर सीट अलाॅट कर विद्यार्थियों के डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य पूरा किया जाएगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी संस्थान में संपर्क कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- CBSE तैयार करेगा ग्लोबल करिकुलम, दूसरे देशों में बोर्ड के स्कूलों में आठवीं कक्षा तक पढ़ाया जाएगा

    बता दें कि शहर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चार मेरिट लिस्ट के बाद भी सीटें खाली हैं। अब तक 55 प्रतिशत सीटों पर ही दाखिला हो पाया है। सेक्टर-14 स्थित जिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग की 25 ट्रेडों में 880 सीटों पर अब तक केवल 55 प्रतिशत सीटों पर ही दाखिला हो पाया है।

    यह भी पढ़ें- शून्य से आधुनिक गणित तक CBSE तैयार करेगा मोनोग्राफ, संस्कृति के साथ देगा मॉडर्न ग्लोबल नॉलेज

    इसके अलावा अन्य संस्थानों में भी अनुमान से कम दाखिले हुए हैं। संस्थान के इंस्ट्रक्टर दाखिला संख्या बढ़ाने को लेकर प्रयास कर रहे हैं। दाखिले के संबंध में विद्यार्थियों को जागरूक भी किया जा रहा है।

    जिला महिला आईटीआई के प्रिंसिपल जगमिंदर कुमार ने बताया कि गांव और वार्ड में जाकर छात्रों को आईटीआई की विभिन्न ट्रेड के बारे में बताया जाएगा और उनको जागरूक किया जाएगा। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- विद्यार्थियों को दी मुगलकालीन इतिहास की जानकारी