विद्यार्थियों को दी मुगलकालीन इतिहास की जानकारी
द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में इतिहास विभाग के तत्वावधान में आयोजित व्याख्यान में मोतीलाल नेहरू कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. सूरजभान भारद्वाज मुख्य वक्ता रहे।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय में इतिहास विभाग के तत्वावधान में आयोजित व्याख्यान में मोतीलाल नेहरू कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. सूरजभान भारद्वाज मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को मुगलकालीन समाज तथा राज्य विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अकबर और औरंगजेब की शासन व्यवस्था कैसी थी, किन-किन चीजों पर कर लगे हुए थे इनके बारे में बताया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. वीरेंद्र अंतिल ने कहा किसी भी देश का इतिहास उसके अस्तित्व के बारे में जानकारी देता है। विद्यार्थियों को भी हमारे देश के इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी होना जरूरी है। आज का युवा ही देश का भविष्य है इसलिए उनमें देशप्रेम की भावना होना जरूरी है। इस मौके पर महाविद्यालय से डा. सुदेश यादव, डा. नताशा, मौना चाहर, प्रियंका लांबा, डा. कर्मवीर, विनीता शर्मा, नरेंद्र अरोड़ा, करतार नरवाल, डा. राजकुमार, राजेश समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
आज से तीन दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
संस, फरुखनगर: हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड द्वारा 66 केवी पचगांव से फरुखनगर की लाइन के तार बदलने के चलते दो दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। एसडीओ जोगिदर कौशिक ने बताया 10 से 12 फरवरी तक सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बिजली बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। 11केवी लाइन ताजनगर आरडीएस और 11 केवी ताजनगर एपी जो कि 66 केवी फरुखनगर के फीडरों से जुड़ी हुई है। तार बदले जाने से गांव ताजनगर, जुडौला, फाजिलपुर के अलावा कई अन्य गांवों में बिजली आपूर्ति नहीं की जाएगी।
आनलाइन विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाए माडल
जासं, गुरुग्राम: यूरो इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-37डी द्वारा आनलाइन विज्ञान प्रदर्शनी चौथी कक्षा से लेकर आठवीं तक के छात्रों ने भाग लिया । विज्ञान विषय की शिक्षिकाओं साक्षी, मोनिका शर्मा, कशिश, रजनी के मार्ग दर्शन में छात्रों ने अपनी कला व योग्यता का प्रदर्शन कर सभी को अपना कायल कर दिया। विद्यार्थियों ने विज्ञान के कार्यान्वित प्रतिरूप (वर्किंग माडल ) प्रस्तुत किए और यह अहसास करवाया प्रदर्शनी का आनंद अभिभावकों ने भी लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।