Bulldozer Action: गुरुग्राम में जमकर गरजा बुलडोजर, अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ से प्रॉपर्टी डीलरों में मचा हड़कंप
गुरुग्राम में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। पुलिस की मदद से सेक्टर-10ए क्षेत्र में दो कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। गढ़ी हरसरु और साढ़राना गांवों में बनी अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ की गई जिसमें कई निर्माण और सड़क नेटवर्क नष्ट किए गए। अधिकारियों ने अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान जारी रखने की चेतावनी दी है।
संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की टीम ने पुलिस बल की मदद से गुरुग्राम शहरी क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की। थाना सेक्टर-10ए के अधिकार क्षेत्र में चलाए गए इस अभियान के दौरान दो कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया।
पहली कार्रवाई गांव गढ़ी हरसरु की राजस्व सीमा में की गई जहां करीब 2.6 एकड़ में फैली दो अवैध कॉलोनियों को तोड़ा गया। यहां 10 डीपीसी, दो निर्माणाधीन स्ट्रक्चर और पूरे क्षेत्र का डब्ल्यूबीएम सड़क नेटवर्क ध्वस्त कर दिया गया।
दूसरी कार्रवाई गांव साढ़राना की राजस्व सीमा में हुई। यहां लगभग एक एकड़ ज़मीन पर बनी अवैध कॉलोनी में दो डीपीसी और पूरा डब्ल्यूबीएम सड़क नेटवर्क गिरा दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि अवैध कॉलोनियों और अनधिकृत निर्माणों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी स्थिति में इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।