Bulldozer Action: हरियाणा के इस जिले में जमकर गरजा बुलडोजर, कार्रवाई से लोगों में मचा हड़कंप
Bulldozer Action गुरुग्राम नगर निगम ने बादशाहपुर बूस्टर और वटीका चौक के पास निगम की जमीन पर बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। निगम ने नागरिकों से अतिक्रमण न करने और शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की अपील की है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। Bulldozer Action नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सोमवार सुबह अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। निगमायुक्त प्रदीप दहिया व अतिरिक्त निगमायुक्त रविंद्र यादव ने सुबह स्थल का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि निगम भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।
निगम प्रवर्तन टीम ने बादशाहपुर बूस्टर के सामने, वटीका चौक के नजदीक निगम भूमि पर बने अवैध मकानों व ढांचों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए निगम प्रवर्तन विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही।
वहीं, कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन एसडीओ राज किशन मोंगिया, जेई राहुल खान और पटवारी सुनील यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- सोनीपत में 7800 कुत्तों की नसबंदी... मुरथल रोड पर बनाया ऑपरेशन थियेटर, जारी होगा टोल-फ्री नंबर
निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा न करें और शहर को व्यवस्थित एवं अतिक्रमण मुक्त बनाने में सहयोग करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।