सोनीपत में 7800 कुत्तों की नसबंदी... मुरथल रोड पर बनाया ऑपरेशन थियेटर, जारी होगा टोल-फ्री नंबर
सोनीपत नगर निगम ने आवारा कुत्तों की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए 7800 कुत्तों की नसबंदी की है। मुरथल रोड पर ऑपरेशन थिएटर बनाया गया है। हिंसक कुत्तों के लिए आश्रय स्थल बनाए जाएंगे। मेयर राजीव जैन ने एजेंसी प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे हैं और जल्द ही टोल-फ्री नंबर जारी किया जाएगा जिससे कुत्तों की सूचना दी जा सके।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम 7800 कुत्तों की नसबंदी करवा चुका है। इसके लिए मुरथल रोड पर ऑपरेशन थियेटर बनाया गया है।
नगर निगम का लक्ष्य है कि अब जल्द ही ऐसे कुत्तों को चिह्नित कर शेल्टर होम भेजा जाए तो हिंसक हो चुके हैं। इसको लेकर नगर निगम मेयर राजीव जैन ने एजेंसी के प्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे हैं। जल्द ही आश्रय स्थल और फीडिंग प्वाइंट बनाने का काम शुरू होने की उम्मीद है।
शहर में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कुत्ते कभी राह चलते लोगों को काट लेते है तो कभी रास्ते से गुजर रहे दुपहिया वाहन चालकों के पीछे दौड़ पड़ते हैं, जिससे कई वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।
वहीं, हर रोज 30-35 लोगों को काटने के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे लोग दहशत में हैं। यदि जल्द ही कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण नहीं किया गया तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। समस्या को ध्यान में रखकर नगर निगम ने चार महीने पहले फैंडीकाज एजेंसी को कुत्तों की नसबंदी का टेंडर दिया था।
वहीं, नगर निगम 7800 कुत्तों की नसबंदी करवा चुका है। कुत्तों को मुरथल रोड पर बने हाउस में रखा जाता है। उपचार की प्रक्रिया कर जहां से पकड़ा जाता है, वहीं छोड़ दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- शहर में थमेगा खूंखार कुत्तों का आतंक, नगर निगम ऐसे करेगा 'डॉगेश भाई' की पहचान
कुत्तों की नसबंदी का अभियान और भी तेज किया जाएगा। इसके अलावा, हिंसक कुत्तों के लिए आश्रय स्थल और फीडिंग प्वाइंट बनाने की योजना भी जल्द ही शुरू की जाएगी। इसको लेकर अधिकारियों और एजेंसी संचालकों से बातचीत कर योजना की रूपरेखा तैयार की गई है। जल्द इस पर काम शुरू होगा। जल्द ही एक टोल-फ्री नंबर जारी किया जाएगा, ताकि लोग गलियों में घूम रहे कुत्तों की जानकारी दे सकें। - राजीव जैन, मेयर, नगर निगम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।