Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में होम डिलीवरी कंपनी के स्टोर में डिलीवरी ब्वाॅय के साथ मारपीट, CCTV फुटेज में घटना रिकाॅर्ड

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 05:38 PM (IST)

    गुरुग्राम के सेक्टर 4 में एक डिलीवरी कंपनी के स्टोर में तीन लोगों ने एक डिलीवरी ब्वाय के साथ मारपीट की। यह घटना स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि डिलीवरी ब्वाय के स्टोर में घुसते ही कुछ लोग उसे पीटने लगते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार गंदे पानी की छींटें पड़ने का विरोध करने पर मारपीट हुई।

    Hero Image
    डिलीवरी ब्वाय से मारपीट, सीसीटीवी फुटेज में घटना रिकाॅर्ड

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 4 स्थित एक डिलीवरी कंपनी के स्टोर में डिलीवरी ब्वाॅय के साथ तीन लोगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे तीन युवक स्टोर में घुस गए और डिलीवरी ब्वाॅय से मारपीट करने लगे। यह घटना स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकाॅर्ड हो गई। यह वीडियो गुरुवार सुबह से इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। हालांकि, अभी तक इस मामले की शिकायत थाने में नहीं पहुंची है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्दन पकड़कर पीटने लगे

    इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि डिलीवरी ब्वाॅय बाहर से आया था, इसी दौरान पीछे से कुछ और लाेग भी स्टोर के अंदर आ गए। जब तक वह कुछ समझ पाता, लोगों ने उसकी गर्दन पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। फिलहाल पीड़ित अभी पुलिस के पास नहीं पहुंचाया है।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में एंबियंस मॉल के पास टोल कर्मचारी की संदिग्ध मौत, पेड़ से लटका मिला शव; इलाके में हड़कंप

    हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों के मुताबिक मारपीट करने वाले युवकों की गाड़ी से डिलीवरी ब्वाॅय पर गंदे पानी की छींटें पड़ गई थीं, जिसका विरोध उसने किया था। इसी पर गाड़ी में सवार लोगों ने स्टोर में घुसकर मारपीट की। सेक्टर चार चौकी पुलिस प्रभारी ने बताया कि फिलहाल अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

    लोग कर रहे तरह-तरह के कमेंट

    फिलहाल, यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसमें यह भी सवाल उठा रहे हैं कि कंपनी की ओर से गोदाम में कोई सिक्योरिटी की व्यवस्था नहीं की गई है क्या? वहीं कुछ लोग उन मनबढ़ों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस प्रकरण में आखिर मारपीट की नौबत क्यों आई है? पुलिस भी इस मसले में तभी कोई उचित कदम उठायेगी जब उसके पास तहरीर दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में जन्मदिन की पार्टी में आंख फोड़ने वाला अरेस्ट, कई मामलों का आरोपित जिम संचालक चढ़ा हत्थे