Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में एंबियंस मॉल के पास टोल कर्मचारी की संदिग्ध मौत, पेड़ से लटका मिला शव; इलाके में हड़कंप

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 05:01 PM (IST)

    गुरुग्राम के एंबियंस मॉल के पास एक टोल प्लाजा कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान संतराम के रूप में हुई है जो लखनऊ का रहने वाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कर्मचारी ने शराब पी रखी थी।

    Hero Image
    संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पेड़ पर लटका मिला शव। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। एंबियंस मॉल के पास स्थित टोल प्लाजा के आफिस में श्रमिक का काम करने वाले एक कर्मचारी की बुधवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव टोल प्लाजा के पास एक ऊंचे पेड़ पर लटका पाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्योग विहार थाना पुलिस ने रात दो बजे शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृत युवक की पहचान 23 वर्षीय संतराम के रूप में की गई। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के शंकर नगर के रहने वाले थे।

    फिलहाल छह महीने से गुरुग्राम में किराये से रहकर टोल प्लाजा के आफिस में काम कर रहे थे। बताया जाता है कि बुधवार रात ड्यूटी के बाद संतराम ऑफिस से बाहर चले गए। इसके बाद रात दो बजे जब लोग घटनास्थल के पास से निकले तो शव पेड़ से लटकता देखा।

    लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को लोडर मशीन के माध्यम से नीचे उतारा। एफएसएल टीमों ने भी घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने बताया कि हरे रंग की पट्टी से गले में फंदा लगाया गया था। यह पट्टी घरों के बाहर धूल और धूप का बचाव करने के लिए लगाई जाती है।

    कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि संतराम ने रात में शराब पी रखी थी। घटनास्थल के पास से उसका टूटा हुआ मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। पुलिस ने घटना की सूचना परिवारवालों को दी है।

    उनके आने के बाद शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उद्योग विहार थाना पुलिस ने बताया कि फिलहाल अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। परिवार की तरफ से शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR की इस हाईटेक सिटी पर बड़ा संकट, लगातार बिगड़ रहे हालात; लोगों ने उठाई ये मांग