गुरुग्राम में जन्मदिन की पार्टी में आंख फोड़ने वाला अरेस्ट, कई मामलों का आरोपित जिम संचालक चढ़ा हत्थे
गुरुग्राम के नाथूपुर में एक जन्मदिन पार्टी के दौरान हुए विवाद में जिम संचालक नवीन ने राॅकी नामक युवक की आंख में चाकू मार दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। आरोपित के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नाथूपुर में दोस्त की जन्मदिन पार्टी के दौरान विवाद के बाद मारपीट और चाकू से 32 वर्षीय युवक की आंख फोड़ने का आरोपित जिम संचालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
बीती 12 जुलाई को पीड़ित राॅकी ने पुलिस टीम को बताया था कि वह बीती नौ जुलाई को अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी में नाथूपुर स्थित घर गया था। रात करीब 10 बजे गांव नवीन भी वहां पर आ गया और इसके अन्य दोस्तों के साथ गाली-गलौज करने लगा।
चेहरे और छाती पर किये कई बार प्रहार
रॉकी ने जब समझाने का प्रयास किया तो आरोपित नवीन ने मारपीट शुरू कर दी और अपनी जेब से एक चाकूनुमा नुकीला हथियार निकालकर चेहरे व छाती पर हमला कर दिया। इस दौरान उसकी आंख में गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान हो गया।
मौका पाते ही दोस्तों ने स्कूटी पर बैठाकर घायल को हाॅस्पिटल लेकर जाने लगे तो आरोपित ने उन्हें रोक लिया। दोबारा मिलने पर जान से मारने की धमकी दी। दोस्तों ने किसी तरह उसे हाॅस्पिटल में भर्ती कराया। डीएलएफ फेस-3 पुलिस ने बयान के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित किया।
पुलिस को जांच में पता चला कि पीड़ित की आंख पूरी तरह से खराब हो गई है। मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर अभियोग में धारा 118 (2) व 110 बीएनएस भी जोड़ी गई है। पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित नवीन को तोताराम चौक के पास से धर दबोचा।
यह भी पढ़ें- Radhika Yadav Murder: '...तो बच जाती टेनिस खिलाड़ी की जान', अब हुए कई चौंकाने वाले खुलासे; पुलिस भी हैरान
आरोपित पर पहले से दर्ज हैं चार मामले
पुलिस के मुताबिक, आरोपित के खिलाफ पहले भी लड़ाई झगड़ा करने के दो अभियोग, अवैध वसूली का एक-एक अभियोग व जुआ खेलने व खिलाने सहित कुल 4 अभियोग गुरुग्राम में दर्ज हैं। आरोपित को कोर्ट में पेश करके एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया।
पूछताछ के बाद पुलिस ने वारदात को अंजाम देने में प्रयोग चाकू भी आरोपित के कब्जा से बरामद किया है। शुक्रवार को आरोपित को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में एंबियंस मॉल के पास टोल कर्मचारी की संदिग्ध मौत, पेड़ से लटका मिला शव; इलाके में हड़कंप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।