Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Challan: गुरुग्राम में धड़ाधड़ कट रहे चालान, 10 महीने में 53 हजार से ज्यादा गाड़ियों पर हुआ एक्शन

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 10:52 AM (IST)

    गुरुग्राम यातायात पुलिस ने लेन ड्राइविंग नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है। जनवरी से सितंबर 2025 तक 53,145 चालान काटे गए। सितंबर 2025 से अब तक 2433 चालान किए गए, जिनसे 18 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया। पुलिस का उद्देश्य यातायात को सुरक्षित बनाना है। गलत लेन में गाड़ी चलाने से हादसे होते हैं।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। यातायात पुलिस ने हाइवे और एक्सप्रेसवे पर यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए लेन-ड्राइविंग नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। जनवरी 2025 से सितंबर 2025 तक लेन चेंज की अवहेलना करने वाले कुल 53,145 वाहन चालकों के चालान किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा दिनांक सितंबर 2025 से अब तक कुल 2433 वाहन चालकों के चालान किए जा चुके हैं, जिनकी कुल जुर्माना राशि 18 लाख 25 हजार 500 रुपये है। पांच वाहन चालकों के खिलाफ धारा 285 बीएनएस के तहत विभिन्न थानों में अभियोग भी अकिंत कराए गए हैं।

    पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा लेन-ड्राइविंग सुनिश्चित कराने के लिए गलत लेन में ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत चालकों के खिलाफ एनएच-48, सोहना रोड और द्वारका एक्सप्रेस-वे पर एनएचएआई द्वारा लगाए गए कैमरों और ड्रोन की सहायता से भी चालान किए गए।

    उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य यातायात का संचालन व्यवस्थित व सुगम बनाकर सड़कों पर वाहनों का संचालन सुरक्षित करना है। सड़क हादसों का एक मुख्य कारण गलत लेन में वाहन चलाना तथा अचानक लेन बदलना भी हैं, जिससे स्वयं तथा दूसरों की जानमाल को क्षति पहुंचती है।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में यातायात नियमों का उल्लंघन, पुलिस ने काटे 17 हजार से ज्यादा चालान; दो करोड़ से ज्यादा का लगा जुर्माना

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में सड़क बनते ही उखड़ने लगी, कंस्ट्रक्शन कंपनी पर नगर निगम का बड़ा एक्शन

    यह भी पढ़ें- खुले पैसे रखने का झंझट होगा खत्म, हरियाणा रोडवेज बसों में जल्द यूपीआई से टिकट का भुगतान