Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Government के आदेश पर शुरू हुई E-KYC, अब असल कार्डधारकों की संख्या आएगी सामने

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 03:28 PM (IST)

    फरीदाबाद में राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। अंतिम तिथि 5 अगस्त 2025 है। सरकार ने यह फैसला फर्जीवाड़े को रोकने के लिए किया है क्योंकि कई लोग गलत तरीके से बीपीएल कार्ड बनवाकर राशन ले रहे थे। ई-केवाईसी घर बैठे मेरा ई-केवाईसी ऐप से की जा सकती है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने डिपो धारकों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    ई-केवाइसी से असल कार्डधारकों की संख्या आएगी सामने

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। डिपो से सरकारी राशन लेने वालों की जांच शुरू हो रही है। सरकार को पता चला है कि लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फर्जीवाड़ा कर बीपीएल कार्ड बनवा लिए हैं। अधिकतर लोग न तो राशन लेने आ रहे हैं और न ही 500 रुपये घरेलू गैस सिलेंडर लेने के लिए आवेदन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्ड धारक कहीं और तो राशन नहीं ले रहा

    काफी लोग ऐसे हैं जिन्होंने दूसरे राज्यों में भी बीपीएल कार्ड बनवाया हुआ है। वह वहां से भी राशन प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे लोगों की पहचान के लिए अब सरकार ने प्रत्येक कार्ड धारक को ई-केवाईसी करानी जरूरी कर दिया है। इसकी अंतिम तारीख पांच अगस्त 2025 है। इससे पता चल जाएगा कि कार्ड धारक कहीं और तो राशन नहीं ले रहा। वह जिले में रहता भी है या नहीं।

    E-KYC/केवाईसी करें घर बैठे ही

    खास बात यह है कि केवाईसी घर बैठे ही लोग अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं। इसके लिए मेरा ई-केवाईसी एप डाउनलोड करना होगा और फिर इस पर अपना चेहरा दिखाकर ई केवाईसी हो जाएगी। इससे विभाग को यह पता लग जाएगा कि राशन लेने के लिए कौन आया था। साथ ही हर तरह का फर्जीवाड़ा रुक जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri: E-KYC में लापरवाही पर निघासन की 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति नोटिस, कार्रवाई से हड़कंप

    अधिक से अधिक ई-केवाइसी कराएंगे

    खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से इस बारे में सभी डिपोधारकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अब डिपो धारक राशन कार्ड धारकों को इस बारे में जागरूक करेंगे और अधिक से अधिक ई-केवाइसी कराएंगे।

    प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने ई-केवाईसी कराने के लिए कहा था ताकि असल कार्डधारकों को जरूर राशन मिले और फर्जीवाड़ा करने वाले अपने आप बाहर हो जाएं। फिलहाल बायोमीट्रिक के जरिये दिया जाता है। अब इस मोबाइल ऐप के जरिये परिवार में से कोई भी सदस्य डिपो पर जाकर राशन प्राप्त कर सकेगा।

    कैसे कराएं ई-केवाइसी/E-KYC

    राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को ई-केवाइसी मोबाइल एप्लीकेशन मेरा ई केवाइसी पर फेस आथेंटिकेशन (चेहरा प्रमाणीकरण) करके रजिस्टर किया जा सकता है। ओटीपी के माध्यम से यह प्रमाणीकरण संभव हो सकेगा। लाभार्थी परिवार के सभी सदस्य चेहरे के जरिये रजिस्ट्रेशन के बाद राशन की सुविधा ले सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Ration Card E-Kyc: 3.90 लाख लाभार्थियों ने नहीं कराई ई-केवाईसी, राशन कार्ड से हट सकता है नाम

    फरीदाबाद में क्यों कराया जा रहा ई-केवाईसी?

    ''पता चला है कि काफी लोगों ने गलत तरीके से बीपीएल कार्ड बनवा लिए हैं। इनकी अलग से जांच की जा रही है। लेकिन कार्डधारकों के लिए ई-केवाइसी कराना जरूरी है। इसके लिए निर्देश दे दिए गए हैं। ई-केवाइसी से राशन वितरण व प्राप्त करने में पारदर्शिता आएगी।''

    - राजेश नागर, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री

    ''सरकार के आदेश मिलने के साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों संग बैठक की जा चुकी है। डिपो धारकों को अवगत करा दिया गया है। आमजन घर बैठे ही ई-केवाइसी करा सकते हैं। डिपो पर भी यह सुविधा उपलब्ध है। सभी कार्डधारकों से अपील है कि वह ई-केवाइसी के लिए आगे आएं ताकि राशन प्राप्त करने में कोई दिक्कत न हो।''

    - आदित्य कौशिक, नियंत्रक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग

    यह भी पढ़ें- Free Ration: ई-केवाइसी नहीं तो कटेंगे यूनिट, 10 अगस्त तक मिलेगा मुफ्त राशन

    comedy show banner
    comedy show banner