Lakhimpur Kheri: E-KYC में लापरवाही पर निघासन की 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति नोटिस, कार्रवाई से हड़कंप
लखीमपुर खीरी के निघासन ब्लॉक में ई-केवाईसी और चेहरा प्रमाणीकरण में लापरवाही के कारण 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नौकरी से निकालने का नोटिस भेजा गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। राशन वितरण में गड़बड़ी और ई-केवाईसी में लापरवाही की शिकायतें मिलने के बाद यह कदम उठाया गया। सभी कार्यकर्ताओं को शासन के नियमों का पालन करने की चेतावनी दी गई है।

संवाद सूत्र, निघासन (लखीमपुर)। ई-केवाइसी और चेहरा प्रमाणीकरण प्रक्रिया में लापरवाही बरतने पर निघासन ब्लॉक की 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद द्वारा की गई इस कार्रवाई से विभागीय महकमे में हड़कंप मच गया है। साथ ही अन्य कार्यकर्ताओं को भविष्य में कोई चूक न हो, इसको लेकर सख्त हिदायतें भी दी गई हैं।
बिछपरी, हक्कलपुरवा, मुन्नापुरवा, पतिया फार्म, बदालपुरवा, टापरपुरवा, गबदू टांडा, गहरा फार्म, सलीमाबाद, बैलहा, घोसियाना सहित अन्य कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर लंबे समय से राशन वितरण में गड़बड़ी और ई-केवाइसी में लापरवाही की शिकायतें मिल रही थीं। कई बार ग्रामीणों, विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं द्वारा राशन न मिलने की शिकायतें जिला स्तर तक पहुंचीं थीं।
शासन के निर्देशानुसार 15 जुलाई तक सभी लाभार्थियों का ई-केवाइसी और फेस आथेंटिकेशन अनिवार्य है। इसके बावजूद कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कार्य में दिलचस्पी न लेने पर जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने बताया कि कार्यकर्ताओं को पूर्व में कई बार सुधार के अवसर दिए गए, लेकिन अपेक्षित सुधार न होने के कारण विभागीय कार्रवाई अनिवार्य हो गई। उन्होंने कहा कि विभाग की छवि और योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए ऐसे निर्णय जरूरी हैं।
इस संबंध में प्रभारी सीडीपीओ माया देवी ने बताया कि यह सूची जिले से तैयार हुई है और अगली कार्रवाई भी जिला स्तर से ही होगी। साथ ही सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शासन की गाइडलाइन का पूर्ण पालन करने की चेतावनी दी गई है। भविष्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।