Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card E-Kyc: 3.90 लाख लाभार्थियों ने नहीं कराई ई-केवाईसी, राशन कार्ड से हट सकता है नाम

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 04:33 PM (IST)

    गोपालगंज जिले में राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। 3.9 लाख से अधिक लोगों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है जिससे उनके राशन कार्ड रद्द होने का खतरा है। सरकार ने 30 जून तक का समय दिया था लेकिन इसके बावजूद कई लोग वंचित रह गए। ई-केवाईसी न कराने वालों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी नहीं मिलेगा। विभागीय निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है।

    Hero Image
    3.90 लाख लाभार्थियों ने नहीं कराई ई-केवाईसी, राशन कार्ड से हट सकता है नाम

    जागरण संवाददाता, गोपालगंज। राशन का उठाव कराने वाले प्रत्येक कार्डधारक की ई-केवाईसी जरूरी है। विभाग के निर्देशों के अनुसार, ई-केवाईसी नहीं कराने वाले लाभुकों का नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा। इसके बावजूद पूरे जिले में 3,90,044 लाभुकों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। ऐसे में इन लाभुकों का राशन कार्ड से नाम रद होने का खतरा पैदा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह स्थिति तब है जब सरकार के स्तर पर इसके लिए 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित की थी। इस आंकड़े में शहरी इलाके के भी राशन कार्ड धारक परिवार के लोग भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, पूरे जिले में निर्गत किए गए राशन कार्ड में कुल सदस्यों की संख्या 18,24,818 है।

    सरकार के स्तर पर बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद अब तक इनमें से करीब 14,34,774 लोगों ने ही ई-केवाईसी कराने का कार्य पूर्ण किया है, जो कुल लक्ष्य का 78.60 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार जिले में 21.40 प्रतिशत लक्ष्य अधूरा है।

    राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत लक्षित जन वितरण प्रणाली के सभी लाभुकों को 30 जून तक ई-केवाईसी करना अनिवार्य किया गया था। यह मियाद पूर्ण होने के बाद भी रिकार्ड संख्या में लाभुकों ने ई-केवाईसी में रूचि नहीं दिखाई है।

    सरकार ने ई-केवाईसी नहीं कराने की स्थिति में संबंधित सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटाने का प्रविधान किया है। साथ ही ऐसे लाभुक को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ नहीं मिल पाएगा।

    प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपी गई थी जिम्मेदारी

    ई- केवाईसी कराने के लिए सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को दिशा-निर्देश जारी किया गया था। इसके लिए डोर-टू-डोर अभियान भी चलाया गया। इसके बाद भी 3.90 लाख से अधिक लाभुक ई-केवाईसी से वंचित हो गए हैं। ऐसे में इनके राशन पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

    जिला आपूर्ति पदाधिकारी कैसर जमाल ने बताया कि विभाग के दिशानिर्देश का इंतजार है। सरकार की ओर से अबतक तिथि विस्तार अथवा नाम हटाने को लेकर स्पष्ट निर्देश प्राप्त नहीं है। विभागीय निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    जानिए कहां कितने लोगों ने नहीं कराई ई-केवाईसी?

    प्रखंड राशन कार्ड में कुल सदस्य ई-केवाईसी पूर्ण लोगों की संख्या
    कुचायकोट 2,51,280 2,00,701
    थावे 77,384 61,825
    गोपालगंज 1,53,210 1,20,196
    मांझा 1,59,651 1,23,259
    बरौली 2,11,972 1,72,506
    सिधवलिया 1,28,246 98,196
    बैकुंठपुर 1,65,818 1,36,611
    कटेया 83,378 69,298
    हथुआ 1,33,901 1,06,937
    भोरे 1,15,609 90,172
    फुलवरिया 71,682 60,564
    पंचदेवरी 68,775 56,074
    विजयीपुर 91,422 69,298
    उचकागांव 1,06,545 83,138

    comedy show banner
    comedy show banner