Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी, दिल्ली के तीन दोस्त गिरफ्तार, साइबर क्राइम ने किया पर्दाफाश

    फरीदाबाद में क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पहले कॉल सेंटर में काम करते थे और बैंक कर्मचारी बनकर लोगों को ठगते थे। उन्होंने क्रेडिट कार्ड रिडीम पॉइंट्स के नाम पर भी कई लोगों से ठगी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By Parveen Kaushik Edited By: Neeraj Tiwari Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:42 PM (IST)
    Hero Image
    क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपितों को क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपित पूर्व में दिल्ली में स्थित एक काॅल सेंटर में काम करते थे।

    बैंक की आईडी उसके व्हाट्सएप्प पर भेजी

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेक्टर-27 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में दी शिकायत में बताया था कि उसके पास 18 अगस्त को एक नंबर से काॅल आया, जिसने अपने आप को आइडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताया। उसने अपने बैंक की आईडी उसके व्हाट्सएप्प पर भेज दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए एक लिंक भेजा और लिंक ओपन करके क्रेडिट कार्ड नंबर सहित अन्य जानकारी डालने को कहा। वह आरोपित की बातों में आ गया और उसने पूरी जानकारी डाल दी।

    यह भी पढ़ें- सावधान! Whatsapp पर मिला शादी का कार्ड, क्लिक करते ही सरकारी कर्मचारी के खाते से उड़ गए दो लाख

    दिल्ली के द्वारका से गिरफ्तार

    इसके बाद उसके क्रेडिट कार्ड से 20 हजार 590 रुपये कट गए। यह मामला साइबर थाने में दर्ज किया गया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में पुलिस ने मोहित गिरी को दिल्ली के द्वारका, सेक्टर-23, सौरव को नई दिल्ली के मोहन गार्डन से व सूरज सिंह को दिल्ली के द्वारका से गिरफ्तार किया है।

    सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया 

    पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपित बैंक कर्मचारी बनकर लोगों के पास काल करते थे तथा उन्हें क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने व प्वाइंट्स रिडीम करने के नाम पर ठगते थे।

    तीनों आरोपित दोस्त हैं तथा 2022 में दिल्ली में किसी काॅल सेंटर में काॅलर का काम करते थे जहां इनकी आपस में दोस्ती हो गई थी। सौरव, सूरज बीए पास व मोहित 12वीं पास है। सभी आरोपितों को अदालत में पेश कर सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में ड्रोन की अफवाह में छात्रों पर हमला, स्कूटी जलाई, पुलिस से भी मारपीट, मुख्य आरोपित गिरफ्तार

    रिडिम प्वाइंट्स बढ़ाने के नाम ठगी

    बैंककर्मी बनकर क्रेडिट कार्ड के रिडिम प्वाइंट्स बढ़ाने के नाम पर 2.38 लाख की ठगी का मामला साइबर थाना एनआइटी में दर्ज किया गया है। सेक्टर-22 में रहने वाले अनिल कुमार एक उद्योग में मैनेजर हैं।

    इनके पास 21 अगस्त को अंजान शख्स का फोन आया था। उसने उन्हें बताया कि उसके क्रेडिट कार्ड के रिडिम प्वाइंट्स बढ़ा देंगे जिन्हें वह बाद में कैश करा सकते हैं।

    इसके बाद उसने उन्हें एक लिंक भेजा। इस लिंक को क्लिक करने के बाद आरोपितों ने उनके क्रेडिट कार्ड से 2.38 लाख रुपये निकाल लिए। इस मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में ड्रोन उड़ाने को लेकर गांवों में दहशत, जिला प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई; नान फ्लाइंग जोन घोषित