Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! Whatsapp पर मिला शादी का कार्ड, क्लिक करते ही सरकारी कर्मचारी के खाते से उड़ गए दो लाख

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:22 PM (IST)

    महाराष्ट्र के हिंगोली में एक सरकारी कर्मचारी साइबर ठगी का शिकार हो गया। उसे व्हाट्सएप पर शादी का निमंत्रण मिला जिसमें एक पीडीएफ फाइल थी। जैसे ही उसने फाइल पर क्लिक किया उसके खाते से लगभग 2 लाख रुपये गायब हो गए। अनजान नंबर से आए इस निमंत्रण में 30 अगस्त को होने वाली शादी में शामिल होने का आग्रह किया गया था।

    Hero Image
    Whatsapp पर मिला शादी का कार्ड, क्लिक करते ही उड़े 2 लाख

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के हिंगोली से साइबर ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को फोन पर व्हाट्सएप के जरिए शादी का कार्ड आया। देखने में ये कार्ड साधारण लग कर रहा था लेकिन जैसे ही इस पर क्लिक किया पीड़ित के खाते से करीब 2 लाख रुपए गायब हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर ठगी का शिकार हुए सरकारी कर्मचारी को एक अंजान नंबर से 30 अगस्त को होने वाली एक शादी में आने का निमंत्रण मिला था। इस पर लिखा था, आपका स्वागत है। शादी में जरूर आइए। प्यार ही वो चाभी हो खुशियों के द्वार खोलती है। इसके साथ ही एक पीडीएफ फाइल भी अटैच थी।

    क्लिक करते ही उड़े 1,90,000

    दरअसल, ये पीडीएफ फाइल एक एंड्रॉइड एप्लिकेशन पैकेज (APK)फाइल थी जिसे शादी के कार्ड के रूप में दिखाकर यूजर के फोन को हैक करने और उसका संवेदनशील डाटा चुराने के लिए जिसका इस्तेमाल किया गया। जैसे ही पीड़ित ने फाइल पर क्लिक किया, साइबर ठगों ने डाटा एक्सेस कर लिया और 1,90,000 रुपये चुरा लिए।

    साइबर ठगी का केस दर्ज

    हिंगोली पुलिस स्टेशन और साइबर सेल डिपार्टमेंट में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शादी के निमंत्रण का यह घोटाला पिछले साल तब सामने आया जब कई लोगों ने इसमें अपना पैसा गंवा दिया।

    APK फाइल से हैक करते है फोन

    बता दें कि ये फर्जीवाड़ा व्हाट्सएप पर एक व्यक्ति को शादी का निमंत्रण मिलने से शुरू होता है। क्लिक करने के बाद, APK फाइलें फोन पर डाउनलोड हो जाती हैं, जिसके बाद साइबर अपराधी पीड़ित की गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं। वे फोन में मौजूद डाटा का इस्तेमाल फोन का मालिक बनकर पैसे मांगने के लिए भी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- वाराणसी में दो काल सेंटर पर पुलिस का छापा, अंतर राज्यीय साइबर ठगी गिरोह का राजफाश