फरीदाबाद में ड्रोन उड़ाने को लेकर गांवों में दहशत, जिला प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई; नान फ्लाइंग जोन घोषित
फरीदाबाद के तीन थाना क्षेत्रों में रात को ड्रोन उड़ने से प्रशासन सतर्क हो गया है। जिलाधीश ने इन क्षेत्रों को नॉन फ्लाइंग जोन घोषित किया है और उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। पुलिस क्राइम ब्रांच की टीमों के साथ मिलकर ड्रोन उड़ाने वालों की तलाश कर रही है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। तीन थानों के गांवों में रात को रोजाना उड़ाए जा रहे ड्रोन की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने अपने स्तर पर कार्रवाई तेज कर दी है। सभी गांवों में पंचायत बुलाकर पुलिस समझा रही है कि ग्रामीण सतर्क रहें और रात को जागते रहे।
यदि किसी के घर में किसी तरह की कोई आपराधिक घटना घटती है तो उसके बारे में तुंरत पुलिस को सूचना दें। ड्रोन उड़ाने को लेकर जिलाधीश विक्रम सिंह ने भी सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने भी इन थानों के क्षेत्र को नान फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है।
यदि इस क्षेत्र में इन आदेशों के बाद भी कोई ड्रोन, कैमरा, ग्लाइडर उड़ाता है तो उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया जाएगा तथा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
पिछले एक सप्ताह से थाना तिगांव, छांयसा क्षेत्र के गांवों में रात को ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं। यह ड्रोन कौन उड़ा रहा है, यह सभी के लिए यक्ष प्रश्न बना हुआ है। इसे लेकर क्राइम पुलिस उपायुक्त मुकेश मल्होत्रा ने क्राइम ब्रांच की 15 टीमों को लगा कर इसका पता लगाने के लिए कहा है।
यह टीमें लगातार काम कर रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र के थानों की पुलिस भी इस मामले में पूरी तरह से जांच में जुटी हुई है। थाना तिगांव, सदर, छांयसा के प्रभारियों ने अपने क्षेत्र के गांवों का दौरा कर पंचायतों का आयोजन कर रहे हैं।
ग्रामीणों को मुनादी कराकर सतर्क रहने के लिए कह रहे हैं। अब जिलाधीश ने ग्रामीणों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए तीनों थानों के क्षेत्र को नान फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद के इस इलाके के दो लाख से अधिक लोगों को मिलेगी सीवर ओवरफ्लो से मुक्ति, तैयार होगा एसटीपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।